अवैध एमटीपी किट बिक्री का भंडाफोड़, आरोपी गिरफ्तार
सिविल सर्जन सिरसा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर एमटीपी एक्ट के तहत गठित विशेष टीम ने गांव नथोर स्थित सिहाग मेडिकोज पर डिकॉय आपरेशन कर अवैध रूप से गर्भपात करवाने संबंधी दवाई (एमटीपी किट) बेचने का मामले का पर्दाफाश किया है। 25 जुलाई, 2025 को एमटीपी नोडल अधिकारी डॉ. संकेत सेतिया, मेडिकल आफिसर डॉ. भारत भूषण, सुनील कुमार डीसीओ-2, मनदीप (नर्सिंग आफिसर) व दलजीत (ईएमटी-112) की टीम डिकॉय महिला के साथ सिहाग मेडिकोज पहुंची। वहां उपस्थित व्यक्ति चंद्रपाल ने एमटीपी किट उपलब्ध करवाई, उसके प्रयोग की विधि भी बताई और 1200 रुपये की मांग की। राशि का आनलाइन भुगतान दलजीत द्वारा किया गया। वैध दस्तावेज मांगे जाने पर चंद्रपाल उन्हें प्रस्तुत करने में असफल रहा।
इस मौके से टीम ने एमटीपी किट, पैन ड्राइव व अन्य दस्तावेज करीवाला पुलिस चौकी के इंचार्ज एएसआई नितिन को सौंपे, जिन्हें कब्जा पुलिस में लिया गया। एएसआई नितिन ने आरोपी चंद्रपाल पुत्र मोहनलाल वासी नथोर को गिरफ्तार किया।