Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

अवैध खनन पर लगे अंकुश, टास्क फोर्स की बैठक में डीसी ने निर्देश दिए

चरखी दादरी जिले में अवैध खनन पर लगाम कसने और खनिज संसाधनों के पारदर्शी व न्यायसंगत प्रबंधन के लिए जिला प्रशासन निरंतर प्रयासरत है। उपायुक्त मुनीश शर्मा की अध्यक्षता में खनन विभाग की जिला स्तरीय टास्क फोर्स कमेटी की बैठक...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

चरखी दादरी जिले में अवैध खनन पर लगाम कसने और खनिज संसाधनों के पारदर्शी व न्यायसंगत प्रबंधन के लिए जिला प्रशासन निरंतर प्रयासरत है। उपायुक्त मुनीश शर्मा की अध्यक्षता में खनन विभाग की जिला स्तरीय टास्क फोर्स कमेटी की बैठक में उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों से मासिक रिपोर्ट ली और अवैध खनन पर पूरी तरह से अंकुश लगाने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने खनन, पुलिस, वन एवं आरटीए विभाग के अधिकारियों की अध्यक्षता में आयोजित टास्क फोर्स को निर्देश दिए कि वे आपसी समन्वय के साथ संयुक्त अभियान चलाएं और अवैध खनन के विरुद्ध निर्णायक कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि जिले में अवैध खनन की आशंका वाले क्षेत्रों की पहचान कर विशेष रणनीति बनाई जाए तथा समयबद्ध कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने आमजन को अवैध खनन की शिकायत दर्ज कराने के लिए टोल फ्री नंबर 1800-180-5530 पर करने का आह्वान किया। खनन विभाग की माइनिंग ऑफिसर सांची ने बताया कि अगस्त माह में विभाग द्वारा अवैध खनन और खनिज परिवहन में लिप्त कुल 8 वाहनों को जब्त करते हुए लगभग 32 लाख रुपए की राशि का जुर्माना लगाया गया है।

Advertisement
Advertisement
×