अवैध शराब का ठेका सील, केस दर्ज
रोहतक, 17 जून (निस)
आबकारी विभाग द्वारा खोखराकोट में चल रहे एक अवैध शराब ठेके को सील करने का मामला सामने आया है। साथ ही पुलिस ने इस संबंध में मामला भी दर्ज किया है। दरअसल शराब ठेके का लाइसेंस खत्म हो चुका था और इसके बावजूद भी शराब ठेके पर अवैध तरीक्के से शराब बेची जा रही थी। एक्साइज इंस्पेक्टर रीना ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि खोखराकोट में स्थित एक शराब ठेेके का लाइसेंस खत्म होने के बाद भी वहां पर धडल्ले से शराब बेची जा रही है। सूचना मिलते ही एक्साइज विभाग की टीम मौके पर पहुंची और ठेके को सील कर दिया। ठेके से यूपी निवासी नीतेश को गिरफ्तार किया गया है, जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है। एक्साइज इंस्पेक्टर ने बताया कि शराब ठेके का लाइसेस समाप्त हो चुका है और अवैध तरीक्कें से यहां पर शराब बेची जा रही थी। ठेके को सील कर दिया गया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल
कर रही है।