Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

मुख्य बाजार में रखा लोहे का अवैध खोखा

शिकायतों के बावजूद नप व प्रशासन ने नहीं की कार्रवाई
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
डबवाली के मुख्य बाज़ार में सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर रखा हुआ लोहे का खोखा।
Advertisement

इकबाल शांत/निस

डबवाली, 2 जून

Advertisement

मुख्य बाज़ार में लोहे का नये खोखा प्रशासन की लापरवाही बयान कर रहा है। बाज़ार के दुकानदारों व पार्षदों द्वारा शिकायतें करने के बावजूद नगर परिषद व स्थानीय प्रशासन ने खोखे को हटाने की ‘हिम्मत’ नहीं दिखाई। सोमवार को खोखे के पैर जमीन से जोड़ने के लिए कई ईंटें मौके पर पहुंच गयीं। इस खोखे का अतिक्रमण ऐसे समय में वजूद में आया है जब दुकानदार राकेश गर्ग ‘हैपी’ ने हाईकोर्ट में बाज़ार के अतिक्रमण के विरूद्ध याचिका दायर की हुई है। इसकी 22 जुलाई को पेशी है।

सूत्रों के मुताबिक अतिक्रमण दूध की कंपनी की दुकान खोलने के लिए किया गया है जिसे नगर परिषद में पर्ची कटवा कर जायज करने की कवायद जारी है। मामला गर्माने पर यह खोखा किसी के एक रोजगार की बजाय बड़े सिस्टम की बेवजह बदनामी का ‘टीका’ साबित होता नजर आ रहा है। चर्चा है कि नगर परिषद में एक मुख्य जनप्रतिनिधि ने तो इसे अधिकारिक मंजूरी से लगने की बात कही थी, लेकिन बात बढने पर इसे गलत करार देने का सुर पकड़ लिया।

संज्ञान में आया है मामला: एसडीएम

डबवाली के एसडीएम अर्पित संगल (आईएस) का कहना था कि पार्षदों के जरिये खोखे के अतिक्रमण का मामला संज्ञान में आया है। उन्हें ईओ नगर परिषद को शिकायत करने को कहा है, यदि वहां कार्रवाई नहीं हुई तो खोखा प्रशासन द्वारा हटवाया जायेगा। ईओ सुरिन्दर कुमार ने बताया कि यह खोखा कोई ताजमहल नहीं है जी, इसे हटवा दिया जायेगा। अतिक्रमण किसी कीमत पर सहन नहीं होगा।

Advertisement
×