नारनौंद में पीला पंजा चलाकर तोड़ी अवैध कालोनी
नारनौंद (निस): जिला योजना कार विभाग की टीम ने बुधवार को नारनौंद के जींद हांसी सड़क मार्ग पर पीला पंजा चलाकर दो अवैध कालोनियों में बनी दुकानों व मकानों को तोड़ा। ड्यूटी मजिस्ट्रेट के रूप में नगर पालिका के सचिव...
Advertisement
नारनौंद (निस):
जिला योजना कार विभाग की टीम ने बुधवार को नारनौंद के जींद हांसी सड़क मार्ग पर पीला पंजा चलाकर दो अवैध कालोनियों में बनी दुकानों व मकानों को तोड़ा। ड्यूटी मजिस्ट्रेट के रूप में नगर पालिका के सचिव प्रदीप कुमार को तैनात किया गया था। साथ ही भारी पुलिस बल भी मौके पर मौजूद था। विभाग के जेई हरिमोहन ने बताया कि अवैध काॅलोनियों को तोड़ने के सिलसिले में बुधवार को नारनौंद की जींद रोड पर बनी दो अवैध कालोनी में जेसीबी की सहायता से वहां पर बनी दुकानों ओर मकानों को तोड़ा गया। काॅलोनी में बनी सड़कों को उखाड़ दिया है। नगर योजना विभाग के डीटीपी दिनेश कुमार ने बताया कि दो कॉलोनी को तोड़ा गया है। भविष्य में भी अवैध कॉलोनी को तोड़ने का अभियान जारी रहेगा। लोगों से अपील है कि अप्रूव्ड कॉलोनी में ही प्लॉट खरीदे।
Advertisement
Advertisement
×