आईआईटी छात्र की सड़क हादसे में मौत
हांसी, 31 मार्च (निस) रविवार रात एक दुर्घटना का मामला सामने आया, जिसमें आईटीआई में पढ़ने वाले छात्र की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार हांसी के नजदीकी गांव जीता खेड़ी का रहने वाला साहिल पैदल ही किसी काम से...
हांसी, 31 मार्च (निस)
रविवार रात एक दुर्घटना का मामला सामने आया, जिसमें आईटीआई में पढ़ने वाले छात्र की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार हांसी के नजदीकी गांव जीता खेड़ी का रहने वाला साहिल पैदल ही किसी काम से मिलकपुर की तरफ जा रहा था। तभी उसे किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी।
काफी देर तक साहिल वहीं सड़क पर पड़ा तड़पता रहा। घटना लगभग आठ बजे की है। गांव में इस दुर्घटना की जानकारी मिलते ही शोक की लहर दौड़ गई।
साहिल का बड़ा भाई लगातार उसे फोन कर रहा था जिसका वह जवाब नहीं दे रहा था। फिर किसी राहगीर ने उसके फोन को उठाकर साहिल के भाई को घटना की जानकारी दी।
साहिल तुरंत घटनास्थल पर पहुंचा और घायल साहिल को लेकर हांसी के सामान्य अस्पताल पहुंचा। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
साहिल के चाचा कृष्ण ने बताया कि वह लगभग 17 साल का था। साहिल का एक बड़ा भाई भी है और माता बीमार रहती है। साहिल के पिता की भी 2021 में सड़क दुर्घटना में ही मौत हुई थी।

