Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

भिवानी-महेंद्रगढ संससदीय क्षेत्र में बने आईआईटी : धर्मबीर सिंह

बोले- एनसीआर के चलते यहां रेल व रोड की बेहतर कनेक्टिविटी
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
भिवानी में कार्यकर्ताओं से बातचीत करते हुए सांसद धर्मबीर सिंह। - हप्र
Advertisement
भिवानी, 10 अप्रैल (हप्र)

भिवानी में सांसद चौधरी धर्मबीर सिंह ने वक्फ बोर्ड को लेकर बने नए कानून को लेकर खुलकर बात की। साथ ही अपने संसदीय क्षेत्र में आईआईटी बनवाने की मांग कर जिला में गेहूं व सरसों की खरीद व्यवस्था को सही बताया।  भाजपा सांसद ने कहा है कि अब वक्फ का पैसा ठेकेदारों की जेब में जाने के बजाय मुस्लिम समाज के उत्थान में लगेगा।

Advertisement

हालांकि विपक्ष ने इस असंवैधानिक बता सुप्रीम कोर्ट जाने की चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि देश में वक्फ बोर्ड की अरबों रूपये की प्रॉपर्टी है, जिससे होने वाली आय मुसलमानों के हित व उत्थान पर खर्च किया जाना था। पर कुछ ठोलेदार इससे होने वाली लाखों रुपये की आय को अपनी जेब में डाल रहे थे।

इससे मुस्लिम समाज के लोग गरीबी में जीते रहे, पर अब इसका ऑडिट होगा और एक साल बाद देखना कि गरीब मुसलमानों को कितना फायदा होगा। विपक्ष व खासकर मुस्लिम नेता ओवैसी के विरोध पर चुटकी लेते हुए उन्हें मुसलमानों का हक छिनने वाला ठोलेदार बताया। उन्होंने कहा कि भिवानी-महेन्द्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र एनसीआर में है। यहां रेल व रोड़ की कनेक्टिविटी अच्छी है। ऐसे में मैंने संसद में यहां आईआईटी बनवाने की मांग उठाई है। बाकी जिलों में जमीन महंगी है और यहां लोग हजारों एकड़ जमीन फ्री देने को तैयार हैं।

Advertisement
×