वोट की सरकार चाहिए तो वोट चोरी रोकनी होगी : सांगवान
संयुक्त किसान मोर्चा के तत्वावधान में भिवानी के भगत सिंह चौक पर वोट अधिकार जन चेतना प्रदर्शन जारी रहा। प्रदर्शन का संचालन जय नारायण ने किया एवं मुख्य रूप से सोमवीर शेषमा, बलबीर सिंह, जेपी दलाल, उमेद सिंह घनघस सहित अनेक प्रदर्शनकारी उपस्थित रहे। प्रदर्शन के दौरान मोर्चा संयोजक दलीप सिंह सांगवान ने आह्वान किया कि लोकतंत्र चाहिए तो वोट चोरी को रोकना होगा। जो सरकार वोट चोरी से बनेगी, वह सरकार देश व देशवासियों की परवाह क्यों करेगी और यही इस देश में हो रहा है। भाजपा द्वारा केंद्र व राज्यों में वोट चोरी करके सरकार बनाई जा रही है। यही कारण है कि सरकार का जन कल्याण से कोई वास्ता नहीं, या यूं कहें की देश से कोई वास्ता नहीं। प्रशासन व संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग करके विपक्ष में उठती आवाजों को दबाया जा रहा है ताकि यह असंवैधानिक सरकार बे रोक-टोक अपनों को लाभ पहुंचा सके, देश को बिना रोक-टोक लूट सके। यही कारण है बड़े-बड़े पूंजीपति या औद्योगिक घराने धीरे-धीरे करके देश को छोड़ते चले जा रहे हैं। उनकी समझ में आ चुका है कि यह देश वर्तमान सरकार द्वारा रहने लायक नहीं छोड़ा गया है।