महिलाएं नेतृत्व भूमिका में आएंगी तो स्थापित होंगे नए आयाम : प्रो. सुदेश
भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय, खानपुर कलां, सोनीपत की कुलपति प्रो. सुदेश ने कहा है कि महिलाएं अपने कंफर्ट जोन से बाहर से निकलें और जीवन की चुनौतियों को स्वीकार करें। महिलाओं में नेतृत्व की अद्भुत क्षमता है। महिलाएं नेतृत्व भूमिका में आएंगी तो नए आयाम स्थापित होंगे। निश्चित तौर पर कुछ नई चुनौतियों भी होंगी लेकिन अंतत: यह सम्पूर्ण मानव जाति के लिए लाभदायक होगा।
प्रो. सुदेश गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय हिसार (गुजवि प्रौवि) के मालवीय मिशन शिक्षक प्रशिक्षण केन्द्र (एमएमटीटीसी) के सौजन्य से शिक्षा जगत में महिला नेतृत्व विषय पर शुरू हुए तीन दिवसीय कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह को बतौर मुख्यातिथि संबोधित कर रही थी। पीडीयूआईआईसी के सेमिनार हॉल में हुए इस समारोह की अध्यक्षता गुजवि के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने की। इस अवसर पर एमएमटीटीसी की निदेशिका प्रो. सुनीता रानी, उपनिदेशक डा. हरदेव सिंह व कार्यक्रम संयोजक डा. अंजू गुप्ता उपस्थित रहे। कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने कहा है कि भारतीय सभ्यता में नारी को शक्ति कहा गया है। यह केवल एक उपमा नहीं है, बल्कि यह एक तत्व-दर्शन है। गर्गी, मैत्रेयी, लोपामुद्रा, अपाला जैसी विदुषियां केवल विचारशील नहीं थी, वे उस युग की विचार-क्रांति की ध्वजवाहिका थी।