देवनगर में पानी निकासी नहीं करवाई तो करेंगे बड़ा प्रदर्शन : प्रदीप गुलिया
हांसी रोड स्थित देवनगर कॉलोनी में पिछले 5-6 दिनों से भारी जलभराव की समस्या ने निवासियों का जीना मुहाल कर दिया है। कॉलोनी की हर गली में तीन से चार फुट तक पानी भर गया है। कॉलोनीवासियों का कहना है कि जलभराव की वजह से बच्चों को स्कूल जाने, महिलाओं को मंदिर जाने और काम पर जाने वाले लोगों को अपने कार्यस्थल तक पहुंचने में भारी परेशानी हो रही है।
इस समस्या से परेशान होकर निवासियों ने शनिवार को कांग्रेस के शहरी जिला अध्यक्ष प्रदीप गुलिया जोगी के नेतृत्व में रोष प्रदर्शन किया और सरकार व प्रशासन के प्रति अपना गुस्सा जाहिर किया। इस दौरान प्रदीप गुलिया जोगी ने कहा कि सरकार और प्रशासन आम लोगों की समस्याओं का समाधान करने की बजाय सिर्फ बड़े-बड़े दावे करने में व्यस्त हैं।
देवनगर संघर्ष समिति के प्रधान सूर्या तंवर, रविंद्र सिंह फौजी, संदीप मान, रत्न सिंह फौजी, भाल सिंह, पूर्व प्रधान हरज्ञान घणघस ने कहा कि उन्होंने प्रशासन से कई बार पानी निकासी की गुहार लगाई है, लेकिन आज तक कोई समाधान नहीं हुआ। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द से जल्द जलभराव की निकासी के लिए उचित प्रबंध नहीं किए गए तो वे बड़ा प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होंगे। निवासियों ने भी एक सुर में प्रशासन से इस समस्या का जल्द समाधान करने की अपील की है।