Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

गैस पाइप लाइन बिछाने के बाद सड़क को ठीक नहीं किया गया तो होगी सख्त कार्रवाई

सोनीपत, 12 जून (हप्र) मेयर राजीव जैन ने गेल गैस के अधिकारियों को चेतावनी दी कि गैस पाइप लाइन बिछाने या कनेक्शन करने के बाद सडक़ को ठीक नहीं किया गया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी और परमिशन लिए बगैर...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
सोनीपत नगर निगम कार्यालय में गेल गैस कंपनी के अधिकारियों के साथ बैठक करते मेयर राजीव जैन। साथ हैं आयुक्त हर्षित कुमार।-हप्र
Advertisement

सोनीपत, 12 जून (हप्र)

मेयर राजीव जैन ने गेल गैस के अधिकारियों को चेतावनी दी कि गैस पाइप लाइन बिछाने या कनेक्शन करने के बाद सडक़ को ठीक नहीं किया गया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी और परमिशन लिए बगैर लाइन बिछाना गैर कानूनी है।

Advertisement

निगम कार्यालय में गेल गैस अधिकारियों के साथ बैठक में मेयर राजीव जैन ने कहा कि पार्षदों ने एक स्वर से शिकायत की थी कि गैस कंपनी वाले गड्ढ़ा खोदने के बाद मरम्मत करना तो दूर की बात मलबा भी वहीं छोड़ देते हैं।

Advertisement

नगर निगम आयुक्त हर्षित कुमार ने कहा कि नगर निगम के अधिकारियों की भी टीम बनाई जाएगी जो कि खोदे गए सडक़ के टुकड़ों की मरम्मत हो रही है या नहीं इस का निरीक्षण करेगी। बृहस्पतिवार को आयोजित इस बैठक में संयुक्त आयुक्त मीतू धनखड़ भी मौजूद रही।

गेल गैस कंपनी के एरिया प्रबंधक अभिषेक वशिष्ठ ने आश्वासन दिया कि भविष्य में इस तरह की शिकायत नहीं मिलेगी और अपने कर्मचारियों को भी सख्त हिदायत देंगे। उन्होंने बताया कि निगम क्षेत्र की शहरी इलाके में 95 फीसदी गलियों में पाइप लाइन बिछाने का काम पूरा हो चुका है और अब गांव में भी गैस लाइन बिछाई जाएगी। जिसका काम जल्द आरंभ किया जायेगा। उन्होंने बताया कि नगर निगम क्षेत्र में लिबासपुर, जाट जोशी, देवडू, शाहपुर, रेवली, जगदीशपुर, श्यामाबाद, लिवान, राई, जटवाड़ा, लहराडा, कालूपूर, अहमदपुर सहित 37 गांव में काम शुरू किया जायेगा जिससे 15 हजार से ज्यादा उपभोक्ता लाभान्वित होंगे।

Advertisement
×