गैस पाइप लाइन बिछाने के बाद सड़क को ठीक नहीं किया गया तो होगी सख्त कार्रवाई
सोनीपत, 12 जून (हप्र)
मेयर राजीव जैन ने गेल गैस के अधिकारियों को चेतावनी दी कि गैस पाइप लाइन बिछाने या कनेक्शन करने के बाद सडक़ को ठीक नहीं किया गया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी और परमिशन लिए बगैर लाइन बिछाना गैर कानूनी है।
निगम कार्यालय में गेल गैस अधिकारियों के साथ बैठक में मेयर राजीव जैन ने कहा कि पार्षदों ने एक स्वर से शिकायत की थी कि गैस कंपनी वाले गड्ढ़ा खोदने के बाद मरम्मत करना तो दूर की बात मलबा भी वहीं छोड़ देते हैं।
नगर निगम आयुक्त हर्षित कुमार ने कहा कि नगर निगम के अधिकारियों की भी टीम बनाई जाएगी जो कि खोदे गए सडक़ के टुकड़ों की मरम्मत हो रही है या नहीं इस का निरीक्षण करेगी। बृहस्पतिवार को आयोजित इस बैठक में संयुक्त आयुक्त मीतू धनखड़ भी मौजूद रही।
गेल गैस कंपनी के एरिया प्रबंधक अभिषेक वशिष्ठ ने आश्वासन दिया कि भविष्य में इस तरह की शिकायत नहीं मिलेगी और अपने कर्मचारियों को भी सख्त हिदायत देंगे। उन्होंने बताया कि निगम क्षेत्र की शहरी इलाके में 95 फीसदी गलियों में पाइप लाइन बिछाने का काम पूरा हो चुका है और अब गांव में भी गैस लाइन बिछाई जाएगी। जिसका काम जल्द आरंभ किया जायेगा। उन्होंने बताया कि नगर निगम क्षेत्र में लिबासपुर, जाट जोशी, देवडू, शाहपुर, रेवली, जगदीशपुर, श्यामाबाद, लिवान, राई, जटवाड़ा, लहराडा, कालूपूर, अहमदपुर सहित 37 गांव में काम शुरू किया जायेगा जिससे 15 हजार से ज्यादा उपभोक्ता लाभान्वित होंगे।