ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

‘अवैध डंपिंग स्टेशन नहीं हटाया तो मेयर के घर के सामने डालेंगे कूड़ा’

पुरानी सब्जी मंडी के पीछे कूड़े का उठान न होने से संघर्ष समिति में रोष
हिसार में मंगलवार को पुरानी सब्जी मंडी वार्ड-4 में बनाए गए डंपिंग स्टेशन को दिखाते स्थानीय लोग। -हप्र
Advertisement

हिसार, 27 मई (हप्र)

वार्ड-4 पुरानी सब्जी मंडी के पीेछे अवैध रूप से डंपिंग स्टेशन बनाया गया है जहां कूड़े का उठान नहीं होता और स्थानीय निवासियों को बेहद परेशानी और बदबू भरे माहौल में रहने पर मजबूर होना पड़ रहा है।

Advertisement

हिसार संघर्ष समिति के अध्यक्ष जितेंद्र श्योराण ने पूरी स्थिति का जायजा लेकर बताया कि पहले यहां एक दीवार थी, जिसकी वजह से कूड़ा फैलता नहीं था। अब उसे भी तोड़ दिया गया है, जिससे कूड़ा सभी जगह फैल रहा है। जितेंद्र श्योराण ने तुरंत निगम के अधिकारियों को फोन कर वार्ड-4 के निवासियों की इस समस्या से उन्हें अवगत करवाया। जिस पर निगम अधिकारियों ने अस्थायी तौर पर समस्या का समाधान करवाने की बात कही और एक सप्ताह में स्थायी रूप से इस समस्या को दूर करने की बात कही। जितेंद्र श्योराण ने कहा कि शहर के बीचोंबीच इस तरह से अवैध डंपिग स्टेशन बनाया जाना बेहद गलत है। इससे यहां के लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और डंपिंग स्टेशन की बदबू व गंदगी वे उनका यहां जीना दूभर हो गया है। निगम प्रशासन तुरंत इस संबंध में कदम उठाकर लोगों की समस्या को सुलझाए। जितेंद्र श्योराण ने कहा कि यदि एक सप्ताह में इस समस्या का स्थानीय समाधान नहीं होता तो वार्ड-4 के लोगों को साथ लेकर इस कूड़े को निगम ऑफिस या नगर निगम मेयर के घर के सामने डालने का काम किया जाएगा। इस मौके पर गौरव सैनी युवा नेता, भीम मक्कड़, नवीन गोयल, हितेश दीवान, राजकुमार सैनी, कपिल शेट्टी, कमल भाई व स्थानीय दुकानदार व निवासीगण मौजूद रहे।

Advertisement