समय रहते तैयारी की होती तो लोग आज पलायन के लिए नहीं होते मजबूर : फौजी
जलभराव के लिए भाजपा सरकार व प्रशासन जिम्मेदार
पूर्व सीपीएस रामकिशन फौजी ने कहा कि बवानीखेड़ा हलके के सभी गांवों में जो बाढ जैसी स्थिति बनी है। उसके लिए सरकार व प्रशासन जिम्मेदार है। पहले बारिश का अलर्ट मिला और उसके बाद भी किसी भी इलाके में पम्प आदि नहीं लगाए गए। खेतों का पानी व भूमिगत पानी बहकर चलने लगा तो सरकार व प्रशासन को पानी की निकासी की याद आई।
बवानीखेड़ा कस्बा ही नहीं आसपास के गांव भी पानी से डूबने लगे तो प्रशासन ने आज पम्पसेट लगाने शुरू किए। अब पानी की निकासी के हालत बेकाबू हो चले है। वे आज बवानीखेड़ा कस्बे में जलभराव वाले इलाकों में लोगों के घरों में गए और लोगों ने उनके समक्ष इस विकट समस्या के बारे में बताया। लोगों के घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं मकानों का शीघ्र सर्वे करवा कर रिपेपर की राशि डलवाई जाएं ताकि लोगों को कुछ राहत मिल सके।
इस मौके पर पूर्व सीपीएस ने बताया कि बवानीखेड़ा की कोई गली या सडक़ व खेतों में ऐसी जगह नहीं होगी जहां पर जलभराव न हो। लोगों को तीन से चार फुट पानी से होकर निकलना पड़ रहा है। यही नहीं कि विधायक कपूर सिंह वाल्मीकि के आवास के बाहर भी पानी ने लोगों का रास्ता रोके रखा है। उसके बाद पूर्व सीपीएस सामान्य अस्पताल पहुंचे।
वहां पर चिकित्सकों से दवाईयों के स्टॉक के बारे में जानकारी ली। इस पर पूर्व सीपीएस ने चिकित्सकों से कहा कि वे सीएमओ से बात करके सभी जरूरी दवाई मंगवाए ताकि चारों तरफ जलभराव है। फौजी ने सरकार से मांग की कि किसानों को फसलों का उचित मुआवजा दे, क्षतिग्रस्त मकानो की सर्वे करवा कर राशि जल्द दी जाए। ताकि लोगों को कुछ राहत की मदद मिल सके।