Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

मांगें नहीं मानी तो बेमियादी धरने पर बैठने को होंगे मजबूर : देवराज मेहता

भिवानी, 30 जून (हप्र) चौ. बंसीलाल नागरिक अस्पताल बचाओ संघर्ष समिति भिवानी की ओर से नागरिक अस्पताल में ओपीडी पुन: शुरू करवाने, चारों नई लिफ्ट शीघ्र लगवाने व अल्ट्रासाउंड के दो डाक्टर व दो मशीनों को लाने की मांग को...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

भिवानी, 30 जून (हप्र)

चौ. बंसीलाल नागरिक अस्पताल बचाओ संघर्ष समिति भिवानी की ओर से नागरिक अस्पताल में ओपीडी पुन: शुरू करवाने, चारों नई लिफ्ट शीघ्र लगवाने व अल्ट्रासाउंड के दो डाक्टर व दो मशीनों को लाने की मांग को लेकर सोमवार को अस्पताल के आपात विभाग के सामने प्रदर्शन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता व्यापारी नेता व समिति के सह संयोजक देवराज मेहता ने की। प्रदर्शन को संबोधित करते हुए जनसंघर्ष समिति के संयोजक कामरेड ओमप्रकाश व चौ. बंसीलाल नागरिक अस्पताल बचाओ समिति के सह संयोजक देवराज मेहता ने कहा कि उन्होंने चौ. बंसीलाल नागरिक अस्पताल में पुन: ओपीडी शुरू करने, चार नई लिफ्टें शीघ्र लगवाने और दो अल्ट्रासाउंड मशीन व दो अल्ट्रासांडड के डाक्टरों को लगाने व साफ सफाई रखने तथा पंडित नेकीराम शर्मा मेडिकल काॅलेज में पर्याप्त संख्या में स्पेशलिस्ट डाक्टरों व पैरा मेडिकल स्टाफ भर्ती की मांग को लेकर पहले स्वास्थ्य मंत्री आरती राव तथा मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को ज्ञापन दिया है, परन्तु अभी तक उनकी मांगें नहीं मानी गई है।

Advertisement

अस्पताल बचाओ संघर्ष समिति के संयोजक व चौ. बंसीलाल के पौत्र अनिरुद्ध चौधरी ने भी इस आंदोलन व मांगों का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि अस्पताल प्रशासन के पास चार नई लिफ्ट लगाने के वास्ते 70 लाख रुपये आ चुके हैं, अस्पताल प्रशासन को शीघ्र टेंडर जारी करके नई चार लिफ्टों को लगवाना चाहिए, ताकि मरीजों व उनके तीमारदारों को कोई परेशानी न हो सके। उन्होंने कहा कि यदि अस्पताल प्रशासन व सरकार ने उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया तो वे अस्पताल प्रांगण में अनिश्चितकालीन धरना देने पर मजबूर होंगे। इस अवसर पर समाजसेवी सुरेन्द्र परमार, समिति के सदस्य बिजेंद्र मिताथल, अशोक कुमार ढोला, कामरेड रवि खन्ना, युवा कल्याण संगठन के संरक्षक कमल प्रधान, पूर्व एमसी बलवान, किसान सभा के रामफल देशवाल, महिला नेत्री संतोष देशवाल, रिटायर्ड कर्मचारी संघ के राज्य प्रधान मास्टर वजीर सिंह, रतन जिंदल, अनिल कुमार, वीरेन्द्र ग्रेवाल, सुरेद्र सोनी, राजेन्द्र शर्मा, राजू, सुशील सरदाना, महेश महता, अशोक जोगी, युवा नेता अनुराग शामिल रहे।

Advertisement
×