मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

प्रधान बना तो 2014 से अब तक सभी प्रधानों की करवाऊंगा जांच

सिरसा, 5 फरवरी (हप्र) हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एचएसजीएमसी) के निर्वाचित सदस्य प्रकाश साहुवाला ने कहा कि कमेटी के निर्वाचित सदस्यों ने 9 सदस्य मनोनीत करने हैं, जिसके लिए कोई भी व्यक्ति आवेदन कर सकता है। इस पर हमारी...
सिरसा में बुधवार को पत्रकार वार्ता को संबोधित करते प्रकाश साहुवाला। -हप्र
Advertisement

सिरसा, 5 फरवरी (हप्र)

हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एचएसजीएमसी) के निर्वाचित सदस्य प्रकाश साहुवाला ने कहा कि कमेटी के निर्वाचित सदस्यों ने 9 सदस्य मनोनीत करने हैं, जिसके लिए कोई भी व्यक्ति आवेदन कर सकता है। इस पर हमारी स्क्रीनिंग कमेटी विचार करेगी और अच्छे लोगों को सदस्य बनाया जाएगा, ताकि गुरुघरों की सेवा में वे अपना बेहतर योगदान दे सकें। प्रकाश सिंह साहुवाला बुधवार को गुरुद्वारा दशवीं पातशाही में पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अकाल पंथक मोर्चा का ही प्रधान बनना तय है, क्योंकि हमारे पास ही सबसे ज्यादा सदस्य हैं। उन्होंने कहा कि यदि उन्हें प्रधान बनने का मौका मिला तो 2014 से अब तक जो भी प्रधान रहे हैं, उन सबकी जांच करवाई जाएगी। जहां भी कब्जा हुआ है उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज भी करवाएंगे। 12 फरवरी को हमारे मोर्चा की बैठक बुलाई गई है, उसके बाद 14 फरवरी को 9 सदस्य मनोनीत किए जाएंगे। ये सभी 9 सदस्य हम ही चुनेंगे क्योंकि अकाल पंथक मोर्चा के पास बहुमत है यानि 40 में से 27 मेंबर हैं। उन्होंने कहा कि प्रधान बनने के बाद गुरुघरों की व्यवस्था में सुधार किया जाएगा और एचएसजीपीसी की जमीनों की भी सुध ली जाएगी क्योंकि कम रेट पर ये जमीनें ठेके पर दी जाती रही हैं। उन्होंने कहा कि जगदीश झींडा ग्रुप के भी चार सदस्य हमारे संपर्क में हैं और उम्मीद है कि अगले 5 दिनों में वे हमारे मोर्चा में शामिल हो जाएंगे।

Advertisement

Advertisement
Show comments