इंस्पायर अवॉर्ड योजना में महेंदगढ़ के 59 विद्यार्थियों के आइडिया चयनित
इंस्पायर योजना के तहत महेंद्रगढ़ से 59 विद्यार्थियों का चयन हुआ है, जबकि प्रदेश के 814 विद्यार्थियों को अवॉर्ड मिले हैं। प्रदेश से जिन विद्यार्थियों ने इंस्पायर योजना में हिस्सा लिया था उनमें से 4 फीसदी विद्यार्थियों ने अवॉर्ड जीते हैं। प्रदेश में हिसार जिला प्रथम, गुरुग्राम दूसरे, फतेहाबाद तीसरे और महेंद्रगढ़ चौथे स्थान पर रहा। विद्यार्थियों को अपने-अपने आइडिया पर काम करने के लिए 10-10 हजार रुपये मिलेंगे।
गौरतलब है कि इनमें राजकीय विद्यालयों के विद्यार्थियों की संख्या 565 है जबकि निजी विद्यालयों के विद्यार्थियों की संख्या 249 हैं। जिला विज्ञान विशेषज्ञ रविंद्र कुमार ने बताया कि वर्ष 2009-10 में भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग ने इंस्पायर अवॉर्ड योजना की शुरुआत की थी। इस योजना का मुख्य उद्देश्य देशभर से कक्षा 6वीं से 10वीं तक 10 से 15 साल उम्र के सरकारी व निजी स्कूलों के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करके विज्ञान के प्रति आकर्षित करना है।
इसमें ऑनलाइन अपने इनोवेटिव आइडिया भेजने होते हैं और स्कूलों से सीधा यह ऑनलाइन चलता है। इसमें विद्यार्थी अपने आइडिया या विचार, बदलाव, गजट व तकनीक से जुड़े प्रोजेक्ट के बारे में विचार सांझा करते हैं। भारत सरकार के डिपार्टमेंट आफ साइंस एंड टेक्नालाजी स्कीम में फंड जारी करता है। इससे विद्यार्थी अपनी राष्ट्रीय स्तर पर भी पहचान बना सकता है। राष्ट्रीय स्तर पर चयनित प्रतिभागियों के माडल को आइआइटी व एनटीए जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों के तकनीकी प्रतियोगिता में दिखाया जाता है।
इंस्पायर अवार्ड पाने वालों में सरकारी स्कूल के 45 विद्यार्थी रहे। राजकीय विद्यालयों में राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय महेंद्रगढ़ और कनीना, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जड़वा, बलाना, बनिहारी, बेरी, बेवल, दोचाना, डुलाना, हुडिना, खातोदडा, कोथल कला, नांगल माला, नांगल सिरोही, निवाज नगर, नियामतपुर, पाली और पाथेडा, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गुजरवास, राजकीय उच्च विद्यालय डोहर कला, खैरोली, खासपुर, खेडी, नांगल काठा और निम्बी, राजकीय माध्यमिक विद्यालय बवाना, ढाणी नांगला, ढाणी रावता, धरसू, झगडोली, खेडा, कोथल खुर्द, मेहरमपुर, मित्रपुरा, नियाज अलीपुर, और तलोट के विद्यार्थी चयनित हुए है।
निजी विद्यालयों के 14 विद्यार्थियों में एस डी स्कूल ककराला, राव नेतराम पब्लिक स्कूल सलीमपुर, यूरेका पब्लिक स्कूल नारनौल, कोयल स्कूल खटोटी कला, आर आर ग्रीन मैक्स स्कूल खेड़ी तलवाना, आर आर सी एम् पब्लिक स्कूल कनीना, बी.आर ज्ञानदीप स्कूल सुरजनवास, भारती पब्लिक स्कूल नारनौल और सी.एल. पब्लिक स्कूल नारनौल के विद्यार्थी चयनित हुए है। जिला शिक्षा अधिकारी नारनौल संतोष कुमार ने बताया कि महेद्रगढ़ जिले के 59 विद्यार्थियों का चयन इंस्पायर अवार्ड प्रदर्शनी प्रतियोगिता के लिए होना गौरव की बात है। उन्होंने चयनित विद्यार्थियों को बधाई देने के साथ ही उम्मीद जताई कि आगे भी जिले का प्रतिनिधित्व बेहतर रहेगा।
