मेरा कर्जा मैं खुद उतारूंगा, लोगों से पैसे लेकर नहीं : जयहिन्द
रोहतक, 19 जून (निस)
जयहिंद सेना प्रमुख नवीन जयहिंद ने कहा कि वह अपना कर्जा खुद उतारेंगे इसलिए अपनी गाड़ी बेच रहे हैं। लोगों से इसके लिए पैसे नहीं लेंगे, हां अगर बात समाज के काम की होती या आंदोलन की होती तो हम लोगों से पैसे मांगते। लेकिन यह कर्जा उनके ऊपर उनकी वजह से है तो इसलिए यह कर्ज भी वे अकेले उतारेंगे। उन्होंने कहा कि 8 जून को कार्यक्रम के दौरान हुए हंगामे की जांच करवाई जाए, ताकि सच्चाई सामने आ सके। जयहिंद यहां पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अगर सरकार को लगता है कि जयहिन्द समाज में रहने के लायक नहीं तो सरकार उन्हें हरियाणा छोड़ने को कह दे। और अगर समाज को लगता है कि जयहिन्द जो जनता की आवाज उठाता है वह गलत है तो समाज कहे कि लोगों की आवाज उठाना छोड़ दूं। जयहिन्द ने बताया कि उन्होंने प्रधानमंत्री से लेकर राष्ट्रपति के घर तक आंदोलन किए है, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के सामने भी आंदोलन किए, जिसके दो केस आज भी उन पर चल रहे हैं।