रोहतक रैली में करूंगा भाजपा को सत्ता में लाने वाले कांग्रेसी षड्यंत्र का पर्दाफाश : अभय चौटाला
इनेलो सुप्रीमो चौ.अभय चौटाला ने कहा कि वह स्व. चौ. देवीलाल की जयंती पर रोहतक में लाखों की भीड़ के बीच कांग्रेसियों के षड्यन्त्र का पर्दाफांश करेंगे, जिन्होंने हरियाणा में भाजपा की लगातार तीसरी बार सरकार बनवाई। अभय चौटाला झज्जर जिले के हलका बादली के गांव लाड़पुर में ग्रामीणों को देवीलाल जयन्ती का न्यौता देने पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि अपनी परिवर्तन यात्रा के दौरान उन्होंने 42 सौ किलोमीटर की यात्रा की और दो हजार गांवों में ग्रामीणों के बीच जाकर उनसे सीधा संवाद किया। ग्रामीणों का कहना था कि वह भाजपा को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाना चाहते हैं और प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाना चाहते हैं, लेकिन चुनावों में कांग्रेस के ही षड्यंत्रकारी नेताओं ने एक साजिश के तहत भाजपा को तीसरी बार हरियाणा की गद्दी सौंंप डाली।
उन्होंने ग्रामीणों से कहा किइस बार आने वाले समय में इतनी बड़ी ताकत लगा दो कि कांग्रेस की सत्ता से कोसों दूरी हो जाए, भाजपा सत्ता से बाहर हो जाए और इनेलो की सरकार बन जाए। इस मौके पर उन्होंने अपरोक्ष रूप से पूर्व सीएम चौ.भूपेन्द्र सिंह हुड्डा पर जुबानी हमला बोला। इस मौके पर इनेलो के झज्जर जिलाध्यक्ष सतपाल पहलवान व अन्य मौजूद थे।