किसानों के हक के लिए करता रहूंगा संघर्ष
भिवानी, 28 जून (हप्र)
कांग्रेस नेता एवं लोहारू विधायक विधायक राजबीर फरटिया ने शनिवार को चुनाव में ऐतिहासिक जीत दिलाने पर क्षेत्र की जनता का आभार व्यक्त करने के लिए धन्यवादी यात्रा निकाली। राजबीर फरटिया ने मोतीपुरा, घंघाला, बिधवान, ढाणी भाखरा, झूंपा कलां, झूंपा खुर्द, माधोपुरा, मतानी, मोरका और गखा गांवों का दौरा कर ग्रामीणों से मुलाकात की और उनका आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर विधायक फरटिया का जोरदार स्वागत किया गया। उन्होंने लोगों को विश्वास दिलाया कि वे लोहारू के चहुंमुखी विकास के लिए पूरी निष्ठा से कार्यरत रहेंगे।
कांग्रेस नेता एवं लोहारू विधानसभा के विधायक राजबीर फरटिया ने कहा कि उन्होंने हाल ही में विधानसभा सत्र के दौरान किसानों के हितों से जुड़ी गंभीर समस्याओं को मजबूती से उठाया। उन्होंने कहा कि यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है कि अधिकारियों, कर्मचारियों और कुछ राजनीतिक प्रभावशाली लोगों की मिलीभगत के चलते किसानों के लिए निर्धारित बजट को गोलमोल कर दिया गया, जिससे किसानों को जो वास्तविक लाभ मिलना चाहिए था वह उन तक नहीं पहुंच पाया।
विधायक ने दोहराया कि वे किसानों के हक की लड़ाई से कभी पीछे नहीं हटेंगे। किसानों की आवाज को दबाया नहीं जा सकता। जब भी किसानों के हितों की बात होगी, मैं गांव-गांव, गली-गली जाकर उनकी समस्याओं को सामने रखूंगा और उनका समाधान सुनिश्चित करवाने के लिए संघर्ष करता रहूंगा।
इसी दौरान विधायक राजबीर फरटिया ने लोहारू विधानसभा क्षेत्र की जनता का भी आभार प्रकट किया जिन्होंने विधानसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी और उनके नेतृत्व पर भरोसा जताया। उन्होंने विश्वास दिलाया कि जनता का यह समर्थन उन्हें जनसेवा और किसानहित के लिए और अधिक संकल्पित करता है।