ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

तमनै सदा साथ दिया, मनैं आपणे समाज तै अलग ना करियो : गौतम

विधानसभा के पिल्लूखेड़ा कस्बे में रविवार को आयोजित महाराजा दक्ष जयंती समारोह को संबोधित करते हुए सफीदों के भाजपा विधायक रामकुमार गौतम ने उनकी राजनीति में प्रजापति समाज के सहयोग का आभार जताते हुए कहा कि ‘तमनै सदा साथ दिया,...
पिल्लूखेड़ा कस्बे मे महाराजा दक्ष प्रजापति जयंती समारोह को संबोधित करते विधायक रामकुमार गौतम। -निस
Advertisement

विधानसभा के पिल्लूखेड़ा कस्बे में रविवार को आयोजित महाराजा दक्ष जयंती समारोह को संबोधित करते हुए सफीदों के भाजपा विधायक रामकुमार गौतम ने उनकी राजनीति में प्रजापति समाज के सहयोग का आभार जताते हुए कहा कि ‘तमनै सदा साथ दिया, मनैं आपणे समाज तै अलग ना करियो’। उन्होंने कहा कि सफीदों से पहले नारनौंद में वह इसी समाज के दम पर चुनाव जीते।

भाजपा विधायक ने कहा कि इस बार सफीदों में भी मुझे आप पर पूरा भरोसा था आपने जिताया भी। उन्होंने फिर दोहराया कि मुझे नहीं पता था कि चुनाव सफीदों में इतना खतरनाक हो जाएगा जिसमे मैं बाल बाल बचा। गौतम ने कहा कि 24 नवंबर को मैं 80 की उम्र को पार कर जाऊंगा। आगे पता नहीं कौन लड़ेगा लेकिन मैं जब तक जिऊंगा, मेरे पास जो भी है उसमें आप लोग बड़े हिस्से के हकदार हैं। इस मौके पर दादा गौतम ने भाजपा-जजपा पार्टी की पिछली सरकार के दौरान के खट्टे-मीठे से फिर कड़वे हो गए अनुभवों को भी शिकवों की मुद्रा में सांझा किया। पिल्लूखेड़ा में दक्ष प्रजापति भवन के निर्माण के लिए भाजपा विधायक रामकुमार गौतम 11 लाख रुपये की अनुदान विधायक कोटे से पहले ही दे चुके हैं। आज उन्हें बताया गया कि भवन निर्माण का एस्टीमेट करीब साढे 20 लाख रुपए का है तो उन्होंने कहा कि जैसे-तैसे मैं इस आंकड़े को 21 लाख तक ले जाऊंगा और आपका काम नहीं रुकने दूंगा। इस मौके पर आयोजकों को अलग अनुभव देते हुए भाजपा विधायक ने कहा कि ‘थामनै टेंट बी ला राख्या है अर हलवा बी बनाया होगा। उसके ये 11 हजार बी ले ल्यो। इस मौके पर सफीदों के पूर्व विधायक कलीराम पटवारी, आयोजक संस्था के प्रधान राजबीर कालवा, अध्यक्ष रामकुमार भम्भेवा, संरक्षक दलवीर रजाना (वनमित्र), महासचिव सूरजभान बनियाखेड़ा व उपप्रधान सोनू भम्भेवा प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

Advertisement

Advertisement