मुझे जानबूझकर हिंसात्मक दिखाया जा रहा : स्वीटी बूरा
थाने का वीडियो सार्वजनिक होने का मतलब यह है कि इस केस में दीपक के साथ हिसार एसपी मिले हुए हैं। स्वीटी ने कहा कि वीडियो में साफ दिख रहा है कि उसके पिता और मामा का कोई रोल नहीं था। उलटा मामा तो उसको रोकने आए थे, फिर उनके खिलाफ केस क्यों दर्ज किया गया। उल्लेखनीय है कि स्वीटी बूरा ने हिसार महिला थाना में अपने पति पर दहेज प्रताड़ना की एफआईआर दर्ज करवाई हुई है। इसी एफआईआर की जांच के दौरान गत 15 मार्च को दोनों को आमने-सामने बिठाकर काउंसलिंग करने का प्रयास किया गया। इसी दौरान दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हो गई थी और स्वीटी बूरा ने कथित रूप से अपने पति दीपक हुड्डा का गिरेबान पकड़ लिया था। इसी घटना का वीडियो 24 मार्च को वायरल हो गया था।
इस घटना के बारे में हिसार सदर थाना ने दीपक हुड्डा की शिकायत पर उसकी पत्नी स्वीटी बूरा, ससुर महेंद्र सिंह, मामा ससुर सत्यवान के खिलाफ मामला दर्ज किया था।
पुलिस को दी शिकायत में दीपक हुड्डा ने बताया कि उसके खिलाफ हिसार महिला थाना में दर्ज एफआईआर के संदर्भ में 15 मार्च, 2025 को उसको महिला थाना में बुलाया गया। उसकी पत्नी व उसके परिजन भी वहां पर थे और उसकी पत्नी ने उसके साथ थाने में मारपीट की बाद में उसके पिता व मामा ने भी मारपीट की।