बॉक्सर स्वीटी बूरा के खिलाफ पति दीपक हुड्डा ने थाने में दी शिकायत
रोहतक, 3 मार्च (निस)
रोहतक पुलिस ने अंतर्राष्ट्रीय बॉक्सर स्वीटी बूरा के खिलाफ उनके पति दीपक हुड्डा की शिकायत पर डीडीआर दर्ज की है और मामले की जांच की जा रही है। इस बारे में दीपक हुड्डा ने सब्जी मंडी थाना में शिकायत दी थी। पुलिस इस मामले में कुछ भी बताने को तैयार नहीं है, पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और दोनों पक्षों को जांच के लिए बुलाया गया है।
गौरतलब है कि हिसार पुलिस ने स्वीटी बूरा की शिकायत पर उसके पति दीपक हुड्डा के खिलाफ पहले ही केस दर्ज कर रखा है। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच काफी दिनों से विवाद चल रहा है और स्वीटी बूरा ने अपने पति पर दहेज उत्पीड़न व मारपीट का आरोप लगाया था।
यह कहा शिकायत में
शहर के सब्जी मंडी थाना पुलिस ने भाजपा नेता एवं खिलाड़ी दीपक हुड्डा की शिकायत पर उसकी पत्नी स्वीटी बूरा के खिलाफ डीडीआर दर्ज की है। दीपक हुड्डा का आरोप है कि उसकी पत्नी स्वीटी बूरा अपनी मां व परिजनों के साथ मिलकर उसकी जमीन व रुपये हड़पना चाहते हैं।
दीपक हुड्डा ने इस संबंध में रोहतक पुलिस अधीक्षक को शिकायत दी थी, पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थाना पुलिस ने डीडीआर दर्ज की है। दीपक हुड्डा का तो यहां तक आरोप है कि उसकी पत्नी ने चाकू से उस पर हमला किया था और हिसार में जो प्लाट खरीदा था, वह भी स्वीटी के नाम करा दिया, जबकि स्वीटी बूरा का आरोप है कि शादी में उसके पिता क्रेटा गाड़ी दे रहे थे, लेकिन चार दिन पहले ही उन्होंने फॉर्च्यूनर गाड़ी की मांग करते हुए और दहेज की मांग की। साथ ही स्वीटी ने दीपक पर मारपीट का भी आरोप लगाया है। पुलिस मामले की गहनता से छानबीन कर रही है।
