ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

रुपये न मिलने से आहत होकर खाया जहर, पुलिस केस दर्ज

भिवानी, 6 मई (हप्र) दिनोद निवासी 49 वर्षीय एक व्यक्ति ने गांव खरकड़ी माख्वान में भैंसों के 17 लाख रुपये न देने पर जहर खाकर आत्महत्या कर ली। मृतक के बेटे ने खरकड़ी माख्वान के नरेंद्र उर्फ कालिया, उसकी पत्नी...
Advertisement

भिवानी, 6 मई (हप्र)

दिनोद निवासी 49 वर्षीय एक व्यक्ति ने गांव खरकड़ी माख्वान में भैंसों के 17 लाख रुपये न देने पर जहर खाकर आत्महत्या कर ली। मृतक के बेटे ने खरकड़ी माख्वान के नरेंद्र उर्फ कालिया, उसकी पत्नी व उसके लड़के पर आत्महत्या करने को मजबूर करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। दिनोद निवासी अनुज ने बताया कि उसका पिता सोमवार को सायं 7 बजे घर से खरखड़ी माखवान जाने की कहकर गया था। रात्रि के समय उसके पिता भगवान सिंह ने अपने भाई अर्जुन के पास फोन किया और कहा कि वह कालिया के खेत पर है, तो अर्जुन ने कहा कौन सा कालिया। मृतक भगवान सिंह ने बताया कि खरखड़ी के पास जहा भैंस उतारते हैं वहा पर। उसी समय अर्जुन, रामबीर व राहुल गांव से खरखड़ी माख्वान के खेतों की तरफ चल पड़े।

Advertisement

उन्होंने डायल 112 पर फोन किया और घटना की सूचना दी। जब तक वे धारण चौक पर पहुंचे तो डायल 112 की गाड़ी तथा पुलिस कर्मचारी मिले। अनुज ने बताया कि उसके बाद वे पुलिस को साथ लेकर नरेन्द्र उर्फ कालिया के खेत में पहुंचे। उस समय मृतक भगवान सिंह गांव खरकड़ी माख्वान निवासी नरेन्द्र उर्फ कालिया के खेत में चारपाई के पास पड़ा मिला। उन्होंने भगवान सिंह से पूछा तो उसने बताया कि नरेन्द्र उर्फ कालिया निवासी खरखड़ी माख्वान से 25 भैसों के करीब 17 लाख रुपये लेने हैं। नरेन्द्र उर्फ कालिया ने काफी समय से रुपये नहीं दिए हैं। जिस बात को लेकर वह काफी परेशान था।

Advertisement