बहन के डांटने आहत 9 साल के बच्चे ने फंदा लगाकर जान दी
रेवाड़ी, 29 जून (हप्र)जिले में बहन के धमकाने से आहत और नाराज 9 साल के बच्चे ने फंदा लगा लिया। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। मधुबनी का सुरेश कुमार अपनी पत्नी व 3 बच्चों के साथ रेवाड़ी की सनसिटी स्थित बीपीएल फ्लेट में रह रहा है। रोजाना की तरह 28 जून को भी दंपती काम पर चला गया। घर पर उसके तीनों बच्चे थे।
दिन में 9 वर्षीय कृष्णा का बड़ी बहन से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। झगड़े के बाद वह अपने में चला गया और कमरा अंदर से बंद कर लिया। बहन ने समझा कि थोड़ा बहुत रोकर वह सो जाएगा। शाम को जब सुरेश घर पहुंचा तो कृष्णा गायब था। उसने कृष्णा के बारे में बेटी से पूछा तो उसने कहा कि वह कमरे में है। उन्होंने खिडऋकी से झांका तो कृष्णा फंदे पर लटका हुआ था। सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने सामान्य कार्रवाई करते हुए शव परिजनों को सौंप दिया।