ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

परीक्षा में फेल होने से आहत छात्र ने निगला जहर, मौत

जींद (जुलाना), 18 मई (हप्र)जुलाना क्षेत्र के करसोला गांव में दसवीं की परीक्षा में फेल होने से आहत एक छात्र ने जहरीला पदार्थ निगल लिया,जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर जुलाना पुलिस मौके पर पहुंची और...
Advertisement
जींद (जुलाना), 18 मई (हप्र)जुलाना क्षेत्र के करसोला गांव में दसवीं की परीक्षा में फेल होने से आहत एक छात्र ने जहरीला पदार्थ निगल लिया,जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर जुलाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जींद के नागरिक अस्पताल में भिजवाया। करसोला गांव निवासी 19 वर्षीय सचिन ने ओपन बोर्ड से दसवीं कक्षा की परीक्षा दी थी।

परीक्षा का शनिवार को जब परिणाम आया तो सचिन परीक्षा में फेल मिला, जिससे वह मानसिक रूप से परेशान हो गया। रविवार सुबह उसने जहर निगल लिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune news