ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

अटेली के रिहायशी इलाके से शराब ठेके को स्थानांतरित करने के लिए अनशन शुरू

कस्बे के धन्नौदा रोड पर रिहायशी क्षेत्र में शराब का ठेका स्थापित करने के विरोध में चल रहा धरना बृहस्पतिवार को 12 वें दिन क्रमिक अनशन में तबदील हो गया। ठेके के विरोध में वार्ड की महिला व पुरुष बड़ी...
मंडी अटेली कस्बे के धन्नौदा रोड आबादी क्षेत्र में ठेका हटाने के लिए अनशन करते लोग। -निस
Advertisement

कस्बे के धन्नौदा रोड पर रिहायशी क्षेत्र में शराब का ठेका स्थापित करने के विरोध में चल रहा धरना बृहस्पतिवार को 12 वें दिन क्रमिक अनशन में तबदील हो गया। ठेके के विरोध में वार्ड की महिला व पुरुष बड़ी संख्या में सुबह से लेकर शाम तक धरने-प्रदर्शन पर बैठ रहे हैं। धरने पर अनशन की शुरुआत दो अध्यापकों ने की,जिसमें मास्टर विजय पाल रोहिल्ला व मास्टर सतबीर रहे। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि ठेके को अन्यत्र स्थानांतरण करवाने के बाद ही धरने को खत्म किया जाएगा। बुधवार को आर्य समाज अटेली ने शराब ठेकेदार के मन को बदलने के लिए वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ हवन किया था। धरना प्रदर्शनकारियों ने बताया कि लोकतंत्र में अपने विरोध को प्रकट करने के लिए व ठेके को हटाने के लिए आबकारी विभाग, जिला उपायुक्त व मंत्री आरती राव के नाम ज्ञापन सौंप चुके है लेकिन अभी तक कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। अटेली कस्बे के चेयरमैन संजय गोयल समेत सभी पार्षद ठेको को यहा से हटाने के समर्थन में धरने पर बैठ रहे है। रिटायर्ड गिरदावर बेद ने बताया कि ठेके विरोध में वार्ड के लोगों ने सर्वसम्मति से यहा से हटाने के लिए एक स्वर में अपना विरोध कर रहे है। ठेके के समीप दो मंदिर भी है तथा रेलवे लाइन समीप होने के चलते शराब पीने के बाद बेहोश अवस्था में दुर्घटना का बड़ा कारण होगा। इसके अलावा स्कूल में पढ़ने वाली छात्राएं भी इस रास्ते से के लिए जाती है। ठेका खुलने ये महिलाओं में खासा रोष व आक्रोश बना हुआ है। इस मौके पर पार्षद प्रेमलता, अनिल गुप्ता, रिटायर्ड गिरदावर बेद प्रकाश, विजय गुप्ता, सुनील प्रजापति, रिटायर्ड प्राचार्य डॉ. सतबीर यादव, डॉ. राजेंद्र गौड़, सरोज गौड़, कृष्ण चेयरमैन, बाबूलाल वर्मा, अनिल, सुनील प्रजापति, राजेंद्र, उमराव सिंह ठेकेदार, अरूण मास्टर, महेश जांगिड़, सुमन देवी, सुनिता,कविता, मंजू यादव सहित बड़ी संख्या में महिलाओं समेत अनेक लोग विरोध कर रहे हैं।

Advertisement
Advertisement