सीएम नायब सैनी से मिला हुकटा प्रतिनिधिमंडल; एमडीयू में अनुबंधित असिस्टेंट प्रोफेसरों के पद भरे हुए मानने की अपील
रोहतक, 25 मई (हप्र)
हुकटा के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को ज्ञापन सौंपकर सभी अनुबंधित असिस्टेंट प्रोफेसरों के पदों को भरा हुआ मानने की अपील की है।
हरियाणा यूनिवर्सिटीज कांट्रेक्टचुअल टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. विजय मलिक ने बताया कि हरियाणा सरकार ने उन्हें जॉब सिक्योरिटी दी हुई है लेकिन महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय ने सभी खाली पदों पर स्थायी भर्ती के लिए रेगुलर टीचरस की कुल 158 नियुक्तियों के आवेदन मांग लिए हैं।
इससे विश्वविद्यालय में कई वर्षों से कार्यरत लगभग 65 अनुबंधित असिस्टेंट प्रोफेसरों के ऊपर छंटनी की तलवार लटक गई है। कायदे से विश्वविद्यालय को सरकार के सेवा सुरक्षा के नियमों को मानते हुए इन 65 अनुबंधित असिस्टेंट प्रोफेसरों को छोड़कर 93 पदों के लिए आवेदन मांगने चाहिएं थे।
हुकटा के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. विजय मलिक और उपाध्यक्ष डॉ. शर्मिला यादव ने बताया कि उन्होंने मुखमंत्री से अपील की है कि सेवा सुरक्षा होने तक नई स्थायी भर्ती करते समय पहले से कार्यरत सभी अनुबंधित असिस्टेंट प्रोफेसरों के पदों को भरा हुआ मानने का पत्र जारी करने का निर्देश दिया जाए।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री नायब सैनी ने आश्वस्त किया है कि उनके प्रतिनिधिमंडल की बैठक उच्च अधिकारियों से कराकर सभी सकारात्मक सुझावों पर विचार कर सेवा सुरक्षा प्रदान की जाएगी। इस अवसर पर महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय से डॉ. रेखा, डॉ. मोनिका, डॉ. बीरबल कौशिक, डॉ. रवीश, डॉ. पुलकित व आईजीयू रिवाड़ी से कर्मवती यादव, डॉ. जोगिंदर एवं बीपीएस महिला यूनिवर्सिटी से डॉ. अमित मलिक अनुबंधित असिस्टेंट प्रोफेसर मौजूद रहे।