मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

फुटवियर फैक्टरी में लगी भीषण आग, भारी नुकसान

साथ लगती तीन फैक्टरियां भी आयी चपेट में
सोनीपत के कुंडली में फुटवियर फैक्टरी में आग लगने के बाद उठती लपटें। -हप्र
Advertisement

सोनीपत, 10 मई (हप्र)

कुंडली औद्योगिक क्षेत्र स्थित फुटवियर फैक्टरी में भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि साथ लगती तीन फैक्टरियों को भी अपनी चपेट में ले लिया। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की 15 गाड़ियां मौके पर पहुंची और करीब 9 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।

Advertisement

कुंडली औद्योगिक क्षेत्र स्थित ओमकारा फुटवियर फैक्टरी में शुक्रवार रात करीब साढ़े 10 बजे अचानक आग गई। आग लगने का कारण शार्ट-सर्किट बताया जा रहा है। फैक्टरी में चप्पल बनाई जाती है। आग लगते ही धुआं व आग की लपटें उठनी शुरू हो गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और साथ लगती अन्य तीन फैक्टरियों रॉयल पॉलीयुरेथेन, शिव चरण दास मसाले, दुर्गा कूलिंग सिस्टम को भी अपनी चपेट में ले लिया। इस मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया और आग की ऊंची लपटों के कारण पूरे क्षेत्र में घना धुआं फैल गया।

रबड़ के सामान में तेजी से भड़की आग

फुटवियर कंपनी में रबड़ का सामान होने से आग तेजी से फैली। साथ लगती दुर्गा कूलिंग फैक्टरी में कुलर की घास, शिव चरण दास में मसाले और रॉयल पॉलीयुरेथेन में कुर्सियों के हैंडल व अन्य सामान बनता है। तीनों फैक्टरी में आग ज्यादा नहीं बढ़ने दी गई और अग्निशमन विभाग व फैक्टरी कर्मियों ने काबू कर लिया। हालांकि फुटवियर कंपनी पूरी तरह से जल गई और में उसमें भारी नुकसान हुआ है। दमकल विभाग को आग की सूचना मिलते ही सोनीपत से 11, पानीपत से दो, और रोहतक के सांपला व झज्जर के बहादुरगढ़ से एक-एक फायर टेंडर मौके पर पहुंचे। रातभर दमकल कर्मी आग पर काबू पाने में जुटे रहे। करीब 9 घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका। अभी भी दो गाड़ी मौके पर खड़ी है। आग सुलगने पर उस पर पानी डाला जा रहा है।

Advertisement
Show comments