Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

पहले दिन व्यवस्थित तरीके से हुआ एचटेट, आज दो शिफ्टों में होगा

बुधवार को अध्यापक पात्रता परीक्षा जिले में शांतिपूर्ण, व्यवस्थित एवं नकल रहित सम्पन्न हुई। जिला के 19 परीक्षा केन्द्रों पर पहले दिन सायं कालीन सत्र में परीक्षार्थियों ने अध्यापक पात्रता परीक्षा दी। परीक्षा केन्द्र में प्रवेश से पहले डयूटी पर...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
जींद में बुधवार को एचटेट की परीक्षा देने पहुंचे परीक्षार्थी।-हप्र
Advertisement

बुधवार को अध्यापक पात्रता परीक्षा जिले में शांतिपूर्ण, व्यवस्थित एवं नकल रहित सम्पन्न हुई। जिला के 19 परीक्षा केन्द्रों पर पहले दिन सायं कालीन सत्र में परीक्षार्थियों ने अध्यापक पात्रता परीक्षा दी। परीक्षा केन्द्र में प्रवेश से पहले डयूटी पर तैनात कर्मचारियों ने परीक्षार्थियों की बायोमेट्रिक सत्यापन और अन्य सुरक्षा प्रक्रियाएं पूरी की । उसके बाद ही परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश करवाया गया। डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने बताया कि परीक्षा को सुचारू रूप से सम्पन्न करवाने के लिए डयूटी मजिस्ट्रेटों, उड़नदस्तों की टीमें गठित की गई थीं और शिक्षा बोर्ड द्वारा भी निरन्तर चेकिंग के लिए टीमें गठित की गई थी। इन सभी टीमों ने निरन्तर परीक्षा केन्द्रों पर जाकर चेकिंग की। परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे, जैमर इत्यादि की व्यवस्था की गई थी। जिला प्रशासन द्वारा परीक्षा के दौरान ट्रैफिक प्रबंधन, चिकित्सा सुविधा एवं अन्य आवश्यक सेवाओं की भी उचित व्यवस्था की गई थी। 31 जुलाई को सुबह 10 से 12: 30 बजे तक लेवल-2 (टीजीटी) के लिए 30 केन्द्रों तथा दोपहर 3 से 5:30 बजे तक लेवल-1 (पीआरटी) की परीक्षा 10 केंद्रों में आयोजित की जाएगी। एसडीएम सत्यवान सिंह मान ने बुधवार को राजकीय महाविद्यालय जींद, राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल सहित विभिन्न परीक्षा केंद्रों का दौरा कर परीक्षा प्रक्रिया का अवलोकन करके विस्तृत फीडबैक लिया।

धारा 163 लागू

रोहतक (निस) : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा सांयकालीन सत्र में आयोजित हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा की लेवल तीन (पीजीटी) की परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुई। जिला प्रशासन द्वारा इस परीक्षा को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के दृष्टिगत सभी आवश्यक प्रबंध किए गए है। इसी कड़ी में 31 जुलाई को प्रातः कालीन एवं सायं कालीन सत्रों में क्रमश: लेवल-2 (टीजीटी) एवं लेवल-1 (पीआरटी) के लिए परीक्षा आयोजित होगी। सीईटी परीक्षा के सफल आयोजन के बाद अब प्रशासन ने एचटेट परीक्षा को लेकर कड़े प्रबंध किये थे और जिसके चलते परीक्षा सही ढंग से सपन्न हुई। रोहतक में 41 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं और सभी केंद्रों पर 312 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। साथ ही प्रशासन सुरक्षा को लेकर सीसीटीवी व जैमर निगरानी रखे हुए हैं। डीसी ने सभी परीक्षा केंद्रों पर धारा 163 लागू की है। बुधवार सांयकालीन शुरु हुई एचटेट परीक्षा को लेकर अधिकारियों ने सुबह ही परीक्षा केंद्रों का दौरा किया और प्रबंधों का जायजा लिया। दो दिन तक होने वाली परीक्षा को लेकर जिले में 41 सेंटर बनाए गए है और जिनमें 190 से लेकर 312 तक परीक्षार्थी शामिल होंगे।

Advertisement

पुलिस अधीक्षक ने किया परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण

फतेहाबाद(हप्र) : आज से शुरू हुई दो दिवसीय हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन ने जिले के विभिन्न परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने परीक्षा केंद्रों की सुरक्षा व्यवस्था, भीड़ प्रबंधन, प्रवेश/निकास प्रक्रिया एवं अन्य प्रशासनिक तैयारियों का गहनता से जायज़ा लिया तथा उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। पुलिस अधीक्षक ने स्प्रिंग बेल स्कूल, बीघड़ रोड सहित जिले के कई परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया

Advertisement

कैथल में 4011 परीक्षार्थियों ने दी परीक्षा

कैथल(हप्र) : डीसी प्रीति ने कहा कि जिले में पहले दिन एचटेट लेवल-3 (पीजीटी) की परीक्षा शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न हो गई है। परीक्षा को पारदर्शी व निष्पक्ष बनाने के लिए प्रशासनिक और तकनीकी स्तर पर पुख्ता एवं चौक चौबंद प्रबंध किए गए थे। जिले में 4446 में से 4011 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। वहीं 435 अभ्यर्थी गैर हाजिर रहे। डीसी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे 31 जुलाई को लेवल-2 व लेवल-1 की परीक्षा को भी इस तरह अलर्ट मोड में रह कर संपन्न करवाएं। डीसी प्रीति ने बताया कि 31 जुलाई को लेवल-2 (टीजीटी) की परीक्षा प्रात: कालीन सत्र में 10 से 12:30 बजे तक तथा लेवल-1 (पीआरटी) की परीक्षा सायं कालीन सत्र में 3 से 5:30 बजे तक संचालित करवाई जाएगी।

Advertisement
×