एचटेट परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न, आंसर की जारी
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा अध्यापक पात्रता परीक्षा भले ही अक्तूबर-नवंबर की बजाय जुलाई-2025 में ली गई हो, परन्तु इसकी ऑन्सर की परीक्षा के तीसरे व अंतिम चरण की समाप्ति के पांच मिनट के भीतर ही बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध करवा दी गई। इन परीक्षाओं के सफल संचालन को लेकर बोर्ड ने अपनी पीठ भी थपथपाई। परीक्षाओं के तीनों चरण में कोई भी अनियमितता नहीं मिलने के बाद बोर्ड अधिकारियों ने मिठाई बांटकर एचटेट-2024 के आयोजन पर खुशी मनाई।
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डा. पवन कुमार व सेक्रेटरी मुनीष नागपाल ने बताया कि अध्यापक पात्रता परीक्षा में अबकी बार भावी अध्यापकों ने काफी रुचि दिखाई। उन्होंने बताया कि 30 जुलाई को आयोजित हुई अध्यापक पात्रता परीक्षा पीजीटी लेवल-3 में एक लाख 20 हजार 934 परीक्षार्थियों में से एक लाख 559 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी, जिनकी उपस्थिति 83 प्रतिशत रही। इसी प्रकार 31 जुलाई को आयोजित हुई टीजीटी लेवल-2 की परीक्षा में भी 83 प्रतिशत हाजिरी रही। जिसमें दो लाख 1518 परीक्षार्थियों में से एक लाख 67 हजार के लगभग परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। वही अंतिम चरण की पीआरटी लेवल-1 की परीक्षा में 82 हजार 917 परीक्षार्थियों में से 66 हजार परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी, जिनकी हाजिरी 80 प्रतिशत के लगभग रही।