ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

एचटेट : बायोमीट्रिक व डाटा कैप्चरिंग से गुजरना होगा परीक्षार्थियों को

प्रदेश में 30 व 31 जुलाई को होने वाली हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा(एचटेट) के लिए पात्र अभ्यार्थी अपना प्रवेश-पत्र बोर्ड की बेवसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के सचिव मुनीष नागपाल ने बताया कि इस परीक्षा...
Advertisement

प्रदेश में 30 व 31 जुलाई को होने वाली हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा(एचटेट) के लिए पात्र अभ्यार्थी अपना प्रवेश-पत्र बोर्ड की बेवसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के सचिव मुनीष नागपाल ने बताया कि इस परीक्षा में 673 परीक्षा केंद्रों पर 4 लाख से अधिक अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। परीक्षाओं के संचालन के दौरान 220 उड़नदस्तों का गठन भी किया गया है। यह परीक्षा तीन पालियों में आयोजित करवाई जाएगी। परीक्षा में किसी भी प्रकार की अनियमितता से निपटने के लिए एक व्हाट्सअप नंबर के साथ ही बोर्ड मुख्यालय पर स्थापित नियंत्रण कक्ष के नंबर भी जारी किए गए हैं। किसी भी प्रकार की पेपर लीक व अन्य अनियमितता पाए जाने पर इसकी शिकायत सीधे तौर पर शिक्षा बोर्ड से की जा सकती है।

उन्होंने बताया कि परीक्षा केंद्रों में दो घंटे 10 मिनट पहले पहुंचकर मेटल डिटेक्टर से तलाशी के बाद बायोमीट्रिक व अंगूठे के निशान के साथ ही डाटा कैप्चर करवाना होगा। उन्होंने बताया कि यह परीक्षा पीजीटी लेवल-3 की पीजीटी परीक्षा 30 जुलाई को 3 से साढ़े 5 बजे तक तथा उससे अगले दिन 31 जुलाई को सुबह 10 से साढ़े 12 बजे तक लेवल-2 टीजीटी की परीक्षा आयोजित करवाई जाएगी। 31 जुलाई को ही सांयकालीन पारी में 3 से साढ़े 5 बजे तक पीआरटी लेवल-1 की परीक्षा आयोजित करवाई जाएगी।

Advertisement

Advertisement