ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी पर भड़के एचएसईबी कर्मचारी, प्रदेशभर में प्रदर्शन शुरू
सरकार द्वारा लागू की गई ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी के खिलाफ एचएसईबी वर्कर यूनियन खुलकर विरोध में उतर आई है। एडहॉक कमेटी के सदस्य व पूर्व सर्किल सचिव रामरतन शर्मा ने बताया कि केंद्रीय समिति ने पहले ही एसीएस को पत्र...
Advertisement
सरकार द्वारा लागू की गई ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी के खिलाफ एचएसईबी वर्कर यूनियन खुलकर विरोध में उतर आई है। एडहॉक कमेटी के सदस्य व पूर्व सर्किल सचिव रामरतन शर्मा ने बताया कि केंद्रीय समिति ने पहले ही एसीएस को पत्र भेजकर इस पॉलिसी के नकारात्मक पक्षों की जानकारी दी थी और यदि पॉलिसी वापस नहीं ली गई तो विरोध करने की चेतावनी भी दी थी।
सरकार द्वारा पॉलिसी लागू किए जाने के बाद यूनियन ने 6 चरणों में प्रदेशव्यापी आंदोलन शुरू कर दिया है। इसी क्रम में 12 दिसंबर से कर्मचारी दो घंटे का सांकेतिक विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। कनीना के 132 केवी पावर ग्रिड सब स्टेशन परिसर में सब यूनिट स्तर पर 16 दिसंबर तक प्रतिदिन सुबह 10 बजे से 12 बजे तक प्रदर्शन होगा।
Advertisement
इसके बाद 17 से 19 दिसंबर यूनिट स्तर पर, 23 दिसंबर को सर्किल स्तर पर, 30 दिसंबर को विद्युत सदन पंचकूला, 7 जनवरी को विद्युत सदन हिसार और अंतिम चरण में 20 जनवरी को एससीएस विद्युत पंचकूला में विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। शुक्रवार को सब यूनिट कार्यालय कनीना में कर्मचारियों ने दो घंटे का विरोध प्रदर्शन कर सरकार की नीति के प्रति नाराजगी जताई।
Advertisement
