अलखपुरा में बिन पानी दरकने लगे आशियाने, सरकार नहीं दे रही पीडि़तों को मुआवजा: सिंधू
हरियाणा जागृति मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष राजेश सिंधू ने गांव अलखपुरा में बरसात से हुए नुकसान की भरपाई की मांग उठाई है। उन्होंने कहा कि जहां रिहायशी कॉलोनियों का बरसाती पानी उतर गया है, वहीं खेतों में पानी अभी भी भरा...
Advertisement
हरियाणा जागृति मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष राजेश सिंधू ने गांव अलखपुरा में बरसात से हुए नुकसान की भरपाई की मांग उठाई है। उन्होंने कहा कि जहां रिहायशी कॉलोनियों का बरसाती पानी उतर गया है, वहीं खेतों में पानी अभी भी भरा हुआ है। इस कारण किसान इस बार बिजाई नहीं कर पा रहे।
सिंधू ने बताया कि अलखपुरा गांव के खेतों में पानी भरा होने के बावजूद रिहायशी बस्तियों में पानी नहीं भरा, लेकिन अधिकतर मकानों में दरारें आ गई हैं। ये मकान इतने जर्जर हो चुके हैं कि कभी भी गिर सकते हैं। ग्रामीणों का कहना है कि बारिश के बाद लगभग हर घर में दरार पड़ गई है, जिससे उनका जीवन संकट में है।
Advertisement
उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने अब तक न तो कोई सर्वे कराया है और न ही प्रभावित परिवारों को मुआवजा देने का आश्वासन दिया है। ऐसे में वे किस तरह परिवार का पालन-पोषण करेंगे। इस अवसर पर सुरेश, धर्मबीर, करतार, सूबे, जयपाल, नौरंग, राजेश सिवाना, सुधीर अलखपुरा, रमेश मेहरा सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।
Advertisement