रिश्वत के आरोप में होमगार्ड का जिला कमांडर गिरफ्तार
सिरसा, 24 जनवरी (हप्र)
रिश्वत के आरोप में एंटी क्रप्शन ब्यूरो की हिसार टीम ने बेगू रोड से होमगार्ड के सिरसा व जींद के जिला कमांडर रघुबीर सिंह को गिरफ्तार किया है। उन पर 15 हजार रुपये रिश्वत लेने का आरोप है। इस मामले में कृष्ण निवासी गांव गंगोली, थाना पिल्लूखेडा की शिकायत पर एंटी क्रप्शन ब्यूरो की टीम ने कार्रवई की। पिल्लूखेड़ा के गांव गंगोली निवासी कृष्ण ने कहा कि वह वर्ष 2005 में होमगार्ड विभाग में बतौर गृहरक्षी नियुक्त था। एक मई 2023 को होमगार्ड जिला जींद के जिला कमांडर रघुबीर सिंह ने उसकी ड्यूटी गुरुग्राम लगाई थी। उसने 31 जुलाई 2023 तक गुरुग्राम में ड्युटी की गई। इसके बाद उसको ड्यूटी से उतार दिया गया। वह ड्यूटी दोबारा ज्वाईन करने के लिये रघुबीर सिंह से उनके कार्यालय में जाकर मिला। आरोपी ने उसको दोबारा ड्यूटी पर लगाने की एवज में एक लाख रुपये बतौर रिश्वत की मांग की। आरोपी जिला कमांडर ने शुक्रवार को उससे 15 हजार रुपये की मांग की गई। इसके बार कृष्ण ने इसकी इसकी शिकायत की दी। इस पर कार्रवाई करते हुए एंटी क्रप्शन की टीम ने रघुबीर सिंह को 15 हजार रुपये रिश्वत की राशि सहित बेगू रोड स्थित प्रीत नगर क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।