हकृवि कुलपति बेकाबू, बर्खास्तगी की मांग पर राज्यपाल से मिलेंगे : दिग्विजय
हिसार, 13 जून (हप्र)
चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में छात्रों का धरना प्रदर्शन चौथे दिन शुक्रवार को भी जारी रहा। शुक्रवार को धरने पर जजपा नेता दिग्विजय चौटाला पहुंचे और छात्रों को अपना समर्थन दिया। दिग्विजय चौटाला ने घायल छात्रों के बारे में हालचाल पूछा।
छात्रों से दिग्विजय चौटाला ने कहा कि वीसी को हटाने की पावर सिर्फ राज्यपाल के पास है, इसलिए जल्द ही इस मुद्दे को लेकर राज्यपाल से मिलने के लिए समय लिया जाएगा और वीसी को तुरंत बर्खास्त करने की मांग की जाएगी।
उन्होंने कहा कि जो आदमी आज यहां वीसी की कुर्सी पर बैठा है वो बेगैरत और बेकाबू है। इन लोगों को इतिहास से सीखना चाहिए। पटना की एक यूनिवर्सिटी से निकला आंदोलन इस देश की व्यवस्था बदलने की तरफ चला गया था और बड़े-बड़े तंबू उखड़ गए। अंदर बैठे कुलपति कंबोज के कान में अहंकार रूपी मैल की परत बहुत ज्यादा जम चुकी है। उन्होंने कहा कि वे अपने कान की मैल समय रहते साफ कर लें वरना कुर्सी तो बहुत छोटी है इससे बड़ी-बड़ी कुर्सियां यहां के नौजवान उखाड़ फेंकने का काम करेंगे। दिग्विजय चौटाला ने कहा कि एचएयू में चीफ सिक्योरिटी ऑफिसर ने बहुत ज्यादा गुंडागर्दी मचाई हुई है। वो जाति-पाति का नाम लेकर छात्रों को प्रताडि़त करता है।
मांगें मानो सारी, नहीं तो चंडीगढ़ आने की है तैयारी : जयहिंद
शुक्रवार को नवीन जयहिंद चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में धरने पर बैठे छात्रों का समर्थन करने धरना स्थल पर पहुंचे। जयहिंद ने धरने पर बैठे छात्रों की मांगो का समर्थन किया व कमेटी को ग्यारह हजार रुपए और एक सोटा भेंट दिया। साथ ही जयहिंद मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से अपील करते हुए कहा कि वे इन छात्रों की मांगों को जल्द मान लें अगर वे ऐसा नहीं करते हैं तो इनके साथ सीएम के चंडीगढ़ स्थित आवास पर पहुंचेंगे।