मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

हकृवि विदेशी छात्रों के लिए शिक्षा का बड़ा प्लेटफार्म : काम्बोज

चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले विदेशी विद्यार्थियों के साथ इंटरेक्शन मीट कार्यक्रम आयोजित किया गया। मानव संसाधन प्रबंधन निदेशालय में आयोजित मीट में कुलपति प्रो. बीआर काम्बोज बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित...
हिसार में कुलपति प्रो. बीआर काम्बोज विदेशी छात्रों के साथ। -हप्र
Advertisement

चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले विदेशी विद्यार्थियों के साथ इंटरेक्शन मीट कार्यक्रम आयोजित किया गया। मानव संसाधन प्रबंधन निदेशालय में आयोजित मीट में कुलपति प्रो. बीआर काम्बोज बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि विदेशी छात्रों के लिए भारतीय शिक्षा प्रणाली शैक्षणिक उत्कृष्टता, ज्ञान की विविधता, वैश्विक मानसिकता, भाषा कौशल और अंतर-सांस्कृतिक क्षमता, व्यक्तित्व विकास और स्वतंत्रता तथा अंतर्राष्ट्रीय नेटवर्क का निर्माण करती है। विश्वविद्यालय को शिक्षा और अनुसंधान का एक बड़ा प्लेटफार्म बताते हुए उन्होंने कहा कि इंटरेक्शन मीट शिक्षा और संस्कृति के आदान-प्रदान में भी सहायक सिद्ध होते हैं। हकृवि में अंतर्राष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं उपलब्ध हैं, इसलिए विदेशी छात्र यहां पढ़ने के लिए आ रहे हैं। स्नातकोत्तर शिक्षा अधिष्ठाता डॉ. रमेश कुमार ने इंटरेक्शन मीट में सभी का स्वागत किया। विद्यार्थियों ने इंटरेक्शन मीट के दौरान अपने-अपने देश के पारंपरिक परिधानों में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

Advertisement
Advertisement
Show comments