हकृवि ने मुकलान में लगाया एनएसएस शिविर
हिसार (हप्र)
चौ. चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा गांव मुकलान में 7 दिवसीय शिविर आयोजित किया गया। शिविर के समापन पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बीआर काम्बोज मुख्यातिथि रहे जबकि छात्र कल्याण निदेशक डॉ. मदन खीचड़ ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। कुलपति ने स्वयंसेवकों से समाज एवं राष्ट्र की उन्नति के लिए एकजुट होकर कार्य करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि स्वयंसेवकों में देशभक्ति की भावना विकसित करना जरूरी है। उन्होंने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के परिसर में पौधारोपण करके स्वयंसेवकों को पर्यावरण के प्रति समर्पित भावना के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित किया। डॉ. मदन खीचड़ ने स्वयंसेवकों से कहा कि युवाओं को समाज सेवा एवं राष्ट्र के नव निर्माण के लिए अपना योगदान देने के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए। प्रधानाचार्य नरेंद्र दुहन ने भी शिविर के दौरान अपना संपूर्ण योगदान दिया। सरपंच राजेश जाखड़ ने स्वयंसेवकों का मार्ग दर्शन किया और उनको जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।
