400 मीटर में हितेश खानपुर तो लंबी कूद में नमन सुंदरहेटी सबसे आगे
सराय औरंगाबाद में जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन
सराय औरंगाबाद गांव में 2 दिवसीय जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के समाजसेवी प्रदीप राठी मुख्यातिथि जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में कर्नल संत कुमार (ओलम्पियन), कमांडेंट सरोज जाखड़ सिहाग भीम अवॉर्डी, सरपंच राकेश राठी और प्रधान सोनू ने शिरकत की।
इस मौके पर कर्नल संत कुमार और कमांडेंट सरोज जाखड़ ने बच्चों को खेलों में भाग लेने के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि खेल बच्चों के शारीरिक, बौद्धिक और सामाजिक विकास में सहायक होते हैं। उन्होंने कहा कि खेलों से बच्चों में अनुशासन, टीम भावना और आत्मविश्वास बढ़ता है, और उन्हें नशे और गलत आदतों से दूर रखने में मदद मिलती है।
जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव भीम अवॉर्डी चरण सिंह राठी ने बताया कि प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ी अब करनाल में होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में झज्जर जिले का नाम रोशन करेंगे। उन्होंने 18 वर्ष और 20 वर्ष आयु वर्ग के विभिन्न खेलों में हुए परिणाम भी साझा किए। 18 वर्ष आयु वर्ग में 100 मीटर दौड़ में हिमांशु खानपुर प्रथम, जश्न बहादुरगढ़ द्वितीय और मोहित खानपुर तृतीय रहे।
400 मीटर दौड़ में हितेश खानपुर ने पहला स्थान प्राप्त किया, हर्ष खानपुर दूसरे और आयुष भापड़ोदा तीसरे स्थान पर रहे। लंबी कूद में नमन सुंदरहेटी पहले, यश बहुझोलरी दूसरे और निशांत खेड़ी खुम्मार तीसरे स्थान पर रहे। गोला फेंक में इशांत मातन प्रथम और मित्तल सराय दूसरे स्थान पर रहे। 20 वर्ष आयु वर्ग में 100 मीटर दौड़ में तनिश मातन प्रथम, नितिन कबलाना दूसरे और आर्यन बुपनिया तीसरे स्थान पर रहे।
400 मीटर दौड़ में गौरव भापड़ोदा प्रथम, प्रशांत शेखुपर द्वितीय और रोहित शेखुपुर तृतीय स्थान पर रहे। मॉडर्न स्कूल बहादुरगढ़ और बाल विकास स्कूल के बच्चों ने भी बढ़-चढ़कर प्रतियोगिता में भाग लिया। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी मनोज सांगवान, संदीप सांगवान, मनोज काजला, राजकुमार, मंजीत सांगवान ने विजेताओं को मेडल देकर सम्मानित किया।
सरपंच राकेश राठी ने कहा कि प्रतियोगिता का उद्देश्य ग्रामीण अंचल में छिपी प्रतिभाओं को सामने लाना और बच्चों को तनावमुक्त तथा सकारात्मक गतिविधियों में संलग्न करना है। प्रतियोगिता में कोच और प्रशिक्षकों सहित जयप्रकाश जाखड़, जय भगवान जाखड़, संजीता, कर्ण राठी, नेहा, विक्रांत दलाल, सुमित दलाल रणवीर राठी, मेनपाल रंगा, आनंद राठी, सोनू राठी समेत अन्य गणमान्य रहे।