मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

सोनीपत में हिस्ट्रीशीटर की पीटकर हत्या, 6 पर केस

गांव राजपुर में गांव के ही एक हिस्ट्रीशीटर शक्ति की लाठी- डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। मृतक शक्ति करीब दो महीने पहले ही जमानत पर आया था। सूचना मिलने पर डीसीपी पूर्व प्रबीना पी., एसीपी गन्नौर ऋषिकांत, बड़ी...
Advertisement

गांव राजपुर में गांव के ही एक हिस्ट्रीशीटर शक्ति की लाठी- डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। मृतक शक्ति करीब दो महीने पहले ही जमानत पर आया था। सूचना मिलने पर डीसीपी पूर्व प्रबीना पी., एसीपी गन्नौर ऋषिकांत, बड़ी थाना प्रभारी महेश कुमार मौके पर पहुंचे और घटना की जांच की। जांच के लिए एफएसएल टीम को भी बुलाया गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सोनीपत नागरिक अस्पताल में भिजवा दिया।

मृतक शक्ति की मां शीला देवी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि शक्ति का गांव के ही बिजेंद्र से प्लाट को लेकर विवाद चल रहा था। सोमवार सुबह शक्ति बिजेंद्र के घर गया जहां दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई। इसी दौरान बिजेंद्र उसके भाई कृष्ण, सुंदर, जोगेंद्र, भतीजे राहुल व आकाश सहित अन्य ने लाठी-डंडों से शक्ति पर हमला कर दिया और उसकी गाड़ी भी तोड़ दी। हमले में गंभीर चोट लगने से शक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मृतक की मां शीला देवी की शिकायत पर बिजेंद्र उसके भाई कृष्ण, सुंदर, जोगेंद्र व भतीजे राहुल, आकाश व अन्य के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Advertisement

जमानत पर बाहर आया था शक्ति

एसीपी ऋषिकांत ने बताया कि मृतक शक्ति अपराधी प्रवृत्ति का था और उस पर अलग-अलग थानों में हत्या व हत्या के प्रयास सहित 13 से अधिक केस दर्ज थे। वह दो माह पहले ही करनाल जेल से जमानत पर बाहर आया था। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।

भाई पर भी 16 से अधिक केस दर्ज

पुलिस के अनुसार मृतक शक्ति का भाई पवित्र भी अपराधी प्रवृति का है। उस पर भी अलग-अलग थानों में 16 से अधिक केस दर्ज हैं। वह भी जेल में सजा काट रहा है। भाई की मौत के बाद पवित्र उसके दाह संस्कार में भी शामिल नहीं हो सका।

Advertisement
Show comments