हिसार-सिरसा नेशनल हाईवे महीनाभर रहेगा टोल फ्री
हिसार सिरसा राष्ट्रीय राजमार्ग पर बने लांधड़ी टोल प्लाजा पर एक बूथ से सोमवार को ट्रक के टकराने से लगी आग से हुए हादसे के बाद अब इस टोल को करीब एक माह के लिए पूरी तरह फ्री कर दिया गया है।
मामले के अनुसार लांधड़ी टोल पर सोमवार शाम करीब 6 बजे तेज रफ्तार में डंपर पहुंचा, अचानक वह बेकाबू हो गया और टोल बूथ में सीधी टक्कर मार दी, जिससे बूथ बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था। जोरदार टक्कर से डंपर में रखा छोटा गैस सिलेंडर फट गया, जिससे डंपर में विस्फोट के साथ आग लग गई। इससे डंपर का अगला हिस्सा पूरी तरह जल गया था।
टोल बूथ की वायरिंग में लगी थी आग
आग की लपटों से टोल बूथ पर लगी वायरिंग ने भी आग पकड़ ली थी। करीब 2 घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका था। मौके पर टोल कर्मियों ने मुस्तैदी दिखाते हुए डंपर ड्राइवर को बाहर निकाल लिया, जिसको हल्की चोटें आई हुई थी, उसे अग्रोहा मेडिकल में भर्ती करवाया है। डंपर ड्राइवर की पहचान अग्रोहा के गांव दुर्जनपुर निवासी गुलाब सिंह के रूप में हुई।
आग से टोल पर बने सभी 10 बूथों की वायरिंग सहित उपकरण भी जल गए थे। टोल कर्मियों ने मामले की सूचना अग्रोहा थाना सहित फायर ब्रिगेड को दी थी। मौके पर थाना प्रभारी रिसाल सिंह अपनी पूरी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और टोल से गुजरने वाले वाहनों को सुचारू करवाया। वहीं, फायर ब्रिगेड की 2 गाड़ियों ने आकर दो घंटे बाद आग पर काबू पाया। पुलिस के मुताबिक, गांव दुर्जनपुर निवासी डंपर ड्राइवर गुलाब सिंह ने अपना डंपर गांव कुलेरी में सड़क बनाने के एक प्लांट में लगाया हुआ था। वह सड़क निर्माण सामग्री ढोने का काम करता था, जो कुलेरी प्लांट से डंपर लेकर अग्रोहा होता हुआ दुर्जनपुर घर जा रहा था।
रोजाना गुजरते हैं 6500 वाहन : टोल पर ऊपर की तरफ लगे सीसीटीवी कैमरे तक जल गए थे। पूरे टोल की मेंटीनेंस के चलते ही टोल को फ्री किया गया है। टोल मैनेजर बंटी का कहना है कि टोल को ठीक होने में समय लग सकता है और जब तक नए उपकरण नहीं लग जाते तब तक इसे फ्री कर दिया गया है। इस टोल से रोजाना करीब 6500 वाहन गुजरते हैं।