हिसार-जींद प्रशासन ने रुकवाई नाबालिग की शादी
हिसार की चाइल्ड मैरिज प्रिवेंशसन ऑफिसर बबीता चौधरी ने बताया कि जींद के ब्राह्मणवास गांव के 20 साल के युवक की शादी हांसी के निकटवर्ती बास गांव की 16 वर्षीय लड़की से तय कर दी थी। परिजन खर्च बचाने के लिए नाबालिग लड़की की भी साथ में ही शादी कर रहे थे। सूचना मिलने के बाद परिजनों से बात की और उनके शपथ पत्र लिए। इसी प्रकार जींद प्रशासन की टीम ब्रह्मणवास गांव में गई और युवक के परिजनों से बात की और बाल विवाह की कानूनी पैचिदगियों के बारे में उनको अवगत करवाया तो वे मान गए।
मिशन टू तो डेसपेरेट एंड डेस्टिट्यूट आफ इंडिया (एमडीडी) हिसार जिला कोर्डिनेटर कामिनी मलिक ने बताया कि अक्षय तृतीय पर होने वाले बाल विवाह को रोकने के लिए उन्होंने धार्मिक संस्थाओं से संपर्क किया और उनको इस बारे में लोगों को जागरूक करने की अपील की जिसका परिणाम है कि इस बार काफी कम मामले सामने आए हैं।