हाईकोर्ट की जस्टिस सुखविंद्र कौर ने किया कोर्ट परिसर का निरीक्षण
चरखी दादरी, 1 मार्च (हप्र) पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट की जस्टिस सुखविंद्र कौर ने शनिवार को दादरी के न्यायिक परिसर का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि साइबर ठगी के प्रति जागरूकता समय की मांग है। देश में प्रतिदिन...
Advertisement
चरखी दादरी, 1 मार्च (हप्र)
पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट की जस्टिस सुखविंद्र कौर ने शनिवार को दादरी के न्यायिक परिसर का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि साइबर ठगी के प्रति जागरूकता समय की मांग है। देश में प्रतिदिन लाखों लोग ऐसी ठगी के शिकार होते हैं। केवल जागरूकता से ही साइबर अपराधियों का शिकार होने से बचा जा सकता है।
Advertisement
जस्टिस सुखविन्द्र कौर ने वार्षिक निरीक्षण के दौरान जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की ओर से साइबर ठगी को लेकर तैयार मुहिम का शुभारंभ किया और परिसर में पार्क उद्घाटन कर पौधारोपण भी किया। जिला एवं सत्र न्यायाधीश व जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के चेयरमैन नरेश कुमार के अलावा न्यायाधीश, निधि सोलंकी, लक्ष्य गर्ग, रजत अरोड़ा, डा. सतीश साहू व मयंक गुप्ता इत्यादि मौजूद रहे।
Advertisement
