ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

नाबालिग युवक से बरामद की हेरोइन, सप्लायर पर भी केस दर्ज

फतेहाबाद, 30 अप्रैल (हप्र) एवीटी स्टाफ ने एक नाबालिग युवक से लाखों की हेरोइन बरामद की और नाबालिग के परिजनों के सामने ही उसको शामिल तफ्तीश किया। नाबालिग से पूछताछ के आधार पर नाबालिग को हेरोइन सप्लाई करने वाले मुबारिक...
Advertisement

फतेहाबाद, 30 अप्रैल (हप्र)

एवीटी स्टाफ ने एक नाबालिग युवक से लाखों की हेरोइन बरामद की और नाबालिग के परिजनों के सामने ही उसको शामिल तफ्तीश किया। नाबालिग से पूछताछ के आधार पर नाबालिग को हेरोइन सप्लाई करने वाले मुबारिक खान निवासी हंस कालोनी फतेहाबाद के खिलाफ थाना शहर फतेहाबाद में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।

Advertisement

एवीटी स्टाफ प्रभारी कप्तान सिंह ने बताया कि एवीटी स्टाफ फतेहाबाद पुलिस की टीम एसआई वेदपाल के नेतृत्व गश्त पर थी। टीम जब भोडियाखेड़ा महिला कॉलेज के पास पहुंची तो उन्हें सूचना मिली कि एक लड़का नशीला पदार्थ बेचने का काम करता है।

इस सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो वहां एक युवक खड़ा दिखा, जो नाबालिग था, जिस पर उसके वारिसों को बुलाकर उनके सामने तलाशी ली तो उसके पास से 40.30 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। नाबालिग ने बताया कि वह हंस कॉलोनी फतेहाबाद के मुबारिक खान से यह हेरोइन बेचने के लिए खरीद कर लाया था।

पुलिस ने नाबालिग को बाल सुधार गृह भेज दिया है, जबकि सप्लायर को अभी गिरफ्तार नहीं किया गया है।

Advertisement