हेमंत बने पूर्व सैनिक अधिकार रक्षक महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष
कनीना 18 जून (निस)
वेटरन हेमन्त शर्मा को पूर्व सैनिक अधिकार रक्षक महासंघ का हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। उनकी नियुक्ति पर पूर्व सैनिकों ने संघ के राष्ट्रीय महासचिव एडवोकेट जीके पाठक राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन कुमार का आभार जताया है। लावन के पूर्व सैनिक रामभगत, खेडी के मोती कुमार, भोजावास के सुनील दत्त, पाली के कमलेश शर्मा ने कहा कि हेमंत शर्मा की नियुक्ति के बाद पूर्व सैनिकों के हितों की रक्षा करने और उनके कल्याण कार्यों को आगे बढ़ाने का मार्ग प्रशस्त हुआ है।
दूसरी ओर सनातन धर्म उत्थान समिति के पदाधिकारियों एवं सद्स्यों ने हेमंत शर्मा मुंह मीठा कराकर अभिनंदन किया है। समाज में शांति व सामाजिक व धार्मिक मूल्यों का संरक्षण करने वासी इस सामाजिक संस्था के पदाधिकारी एडवोकेट जितेंद्र शर्मा झगडोली, डाॅ राजेश त्रिपाठी, मुकेश शर्मा ने उनकी नियुक्ति पर हर्ष जताया है।