मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

जींद में झमाझम बरसे बदरा, किसानों की बड़ी चिंता

शहर और आसपास के क्षेत्रों में शनिवार दोपहर बाद अचानक मौसम का मिजाज बदल गया। सुबह तक धूप खिली रही, लेकिन दोपहर बाद आसमान में काले बादल छा गए और कुछ ही देर बाद झमाझम बारिश शुरू हो गई। करीब...
Advertisement
शहर और आसपास के क्षेत्रों में शनिवार दोपहर बाद अचानक मौसम का मिजाज बदल गया। सुबह तक धूप खिली रही, लेकिन दोपहर बाद आसमान में काले बादल छा गए और कुछ ही देर बाद झमाझम बारिश शुरू हो गई। करीब 25 मिनट तक कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश हुई। बारिश के बाद शहर की कई सड़कों पर पानी भर गया, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

रानी तालाब चौक, गांधीनगर कॉलोनी, पुरानी अनाज मंडी, विश्वकर्मा कॉलोनी, भिवानी रोड और रोहतक रोड समेत कई क्षेत्रों में जलभराव हो गया। इस बारिश ने सबसे ज्यादा चिंता किसानों को दी है। जिले के कई गांवों में पहले हुई बरसात का पानी अभी तक खेतों से पूरी तरह नहीं निकल पाया है। ऐसे में शनिवार की बारिश ने उनकी मुसीबतें और बढ़ा दी हैं।

Advertisement

किसानों का कहना है कि यदि इसी तरह बारिश जारी रही तो वे अपने खेतों में रबी की बिजाई नहीं कर पाएंगे। पहले ही लगातार बरसात से हजारों एकड़ जमीन में खड़ी धान और कपास की फसल पूरी तरह बर्बाद हो चुकी है। किसानों को डर सता रहा है कि अगर हालात यही रहे तो उनका सालभर का मेहनताना डूब जाएगा और वे आर्थिक संकट में घिर जाएंगे।

किसानों के साथ खड़ा है प्रशासन : डीसी

उधर, जींद के उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा ने कहा कि प्रशासन किसानों के साथ मजबूती से खड़ा है। खेतों से पानी की निकासी युद्धस्तर पर करवाई जा रही है। प्रशासन का प्रयास है कि जिले के किसी भी गांव में रबी की बिजाई बाधित न हो। डीसी ने बताया कि प्रभावित किसानों के लिए फसल क्षति की भरपाई का पोर्टल खोल दिया गया है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जिला प्रशासन और सरकार किसानों को हर संभव मदद मुहैया कराएंगे। जल्द ही खेतों से बरसाती पानी पूरी तरह निकाल दिया जाएगा, ताकि किसान निश्चिंत होकर नई फसलों की तैयारी कर सकें।

 

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi News
Show comments