जींद में झमाझम बरसे बदरा, किसानों की बड़ी चिंता
रानी तालाब चौक, गांधीनगर कॉलोनी, पुरानी अनाज मंडी, विश्वकर्मा कॉलोनी, भिवानी रोड और रोहतक रोड समेत कई क्षेत्रों में जलभराव हो गया। इस बारिश ने सबसे ज्यादा चिंता किसानों को दी है। जिले के कई गांवों में पहले हुई बरसात का पानी अभी तक खेतों से पूरी तरह नहीं निकल पाया है। ऐसे में शनिवार की बारिश ने उनकी मुसीबतें और बढ़ा दी हैं।
किसानों का कहना है कि यदि इसी तरह बारिश जारी रही तो वे अपने खेतों में रबी की बिजाई नहीं कर पाएंगे। पहले ही लगातार बरसात से हजारों एकड़ जमीन में खड़ी धान और कपास की फसल पूरी तरह बर्बाद हो चुकी है। किसानों को डर सता रहा है कि अगर हालात यही रहे तो उनका सालभर का मेहनताना डूब जाएगा और वे आर्थिक संकट में घिर जाएंगे।
किसानों के साथ खड़ा है प्रशासन : डीसी
उधर, जींद के उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा ने कहा कि प्रशासन किसानों के साथ मजबूती से खड़ा है। खेतों से पानी की निकासी युद्धस्तर पर करवाई जा रही है। प्रशासन का प्रयास है कि जिले के किसी भी गांव में रबी की बिजाई बाधित न हो। डीसी ने बताया कि प्रभावित किसानों के लिए फसल क्षति की भरपाई का पोर्टल खोल दिया गया है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जिला प्रशासन और सरकार किसानों को हर संभव मदद मुहैया कराएंगे। जल्द ही खेतों से बरसाती पानी पूरी तरह निकाल दिया जाएगा, ताकि किसान निश्चिंत होकर नई फसलों की तैयारी कर सकें।