मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

झमाझम बारिश से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त

सोनीपत में शनिवार सुबह करीब 5 घंटे की रिकॉर्ड बारिश ने हालात बिगाड़ दिए। ड्रेनेज सिस्टम पूरी तरह फेल हो गया, जिससे पानी निकासी व्यवस्था ठप हो गई। शहर की सड़कों व गलियों में दो से तीन फुट तक पानी...
सोनीपत के ककरोई चौक पर शनिवार को जलभराव के बीच यातायात को कंट्रोल करते पुलिसकर्मी। -हप्र
Advertisement

सोनीपत में शनिवार सुबह करीब 5 घंटे की रिकॉर्ड बारिश ने हालात बिगाड़ दिए। ड्रेनेज सिस्टम पूरी तरह फेल हो गया, जिससे पानी निकासी व्यवस्था ठप हो गई। शहर की सड़कों व गलियों में दो से तीन फुट तक पानी भर गया। शनि मंदिर अंडरब्रिज में 8-9 फुट पानी भरने से शहर दो भागों में बंट गया। वहीं करंट से दो लोगों की जान चली गई। शनिवार सुबह 6 बजे अचानक मौसम में हुए परिवर्तन के बाद रुक-रुककर बारिश होती रही।

राई ब्लाक में सबसे अधिक बारिश

सबसे अधिक बारिश राई ब्लाक में दर्ज हुई। राई ब्लॉक में रिकॉर्ड 140 एमएम बारिश हुई। सोनीपत ब्लॉक में 112 एमएम, खरखौदा में 54 एमएम, गोहाना में 12 एमएम, खानपुर कलां में 40 एमएम व गन्नौर में 52 एमएम बारिश हुई। बारिश से अधिकतम तापमान 29 डिग्री व न्यूनतम 26 डिग्री तक पहुंच गया।

Advertisement

Advertisement