Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

झमाझम बारिश से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त

सोनीपत में शनिवार सुबह करीब 5 घंटे की रिकॉर्ड बारिश ने हालात बिगाड़ दिए। ड्रेनेज सिस्टम पूरी तरह फेल हो गया, जिससे पानी निकासी व्यवस्था ठप हो गई। शहर की सड़कों व गलियों में दो से तीन फुट तक पानी...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
सोनीपत के ककरोई चौक पर शनिवार को जलभराव के बीच यातायात को कंट्रोल करते पुलिसकर्मी। -हप्र
Advertisement

सोनीपत में शनिवार सुबह करीब 5 घंटे की रिकॉर्ड बारिश ने हालात बिगाड़ दिए। ड्रेनेज सिस्टम पूरी तरह फेल हो गया, जिससे पानी निकासी व्यवस्था ठप हो गई। शहर की सड़कों व गलियों में दो से तीन फुट तक पानी भर गया। शनि मंदिर अंडरब्रिज में 8-9 फुट पानी भरने से शहर दो भागों में बंट गया। वहीं करंट से दो लोगों की जान चली गई। शनिवार सुबह 6 बजे अचानक मौसम में हुए परिवर्तन के बाद रुक-रुककर बारिश होती रही।

राई ब्लाक में सबसे अधिक बारिश

सबसे अधिक बारिश राई ब्लाक में दर्ज हुई। राई ब्लॉक में रिकॉर्ड 140 एमएम बारिश हुई। सोनीपत ब्लॉक में 112 एमएम, खरखौदा में 54 एमएम, गोहाना में 12 एमएम, खानपुर कलां में 40 एमएम व गन्नौर में 52 एमएम बारिश हुई। बारिश से अधिकतम तापमान 29 डिग्री व न्यूनतम 26 डिग्री तक पहुंच गया।

Advertisement

Advertisement
×