सशक्त राष्ट्र के लिए नारी का स्वस्थ होना जरूरी : अरविंद शर्मा
कैबिनेट मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने जन्मदिन पर स्वस्थ नारी से सशक्त परिवार बनाते हुए सशक्त राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया है, क्योंकि मां स्वस्थ होगी, तभी देश व समाज अपने लक्ष्यों को तेजी से पूरा कर सकता है। उन्होंने प्रत्येक माता, बहन, बेटी का आह्वान किया कि अपने नजदीकी शिविर में जाकर न केवल अपने स्वास्थ्य की जांच करवाएं, बल्कि दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें।
मंत्री अरविंद शर्मा अपनी पत्नी डॉ. रीटा शर्मा के साथ स्वामी गुरुचरण दास सनातन समिति द्वारा सनातन धर्म मंदिर, मेन बाजार में 74वें वार्षिकोत्सव संत सम्मेलन में शामिल हुए। महामंडलेश्वर स्वामी धर्मदेव महाराज व अन्य संतजनों का आशीर्वाद लिया।
उन्होंने लोगों का आह्वान किया कि इस दिवाली शॉपिंग में विदेशी लड़ियां नहीं दीपक खरीदें। उन्होंने संस्था की मांग पर अपने स्वैच्छिक कोष से 11 लाख रुपये देने की घोषणा की। बता दें कि इससे पहले भी 21 लाख रुपये संस्था में विकास कार्यों के लिए दे चुके हैं।
इस अवसर पर स्वामी दिव्यानंद पूरी, कथावाचक लीला भारती, पूर्व नगर परिषद चेयरपर्सन सुनील मेहता व नीलम मेहता, जगदीश शर्मा, संजय मेहंदीरत्ता, नरेंद्र गहलावत, भाजपा मंडल अध्यक्ष भूपेंद्र मुदगिल व प्रवीण खुराना आदि मौजूद रहे।