मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

यूपीएस के विरोध में सड़क पर उतरे स्वास्थ्य कर्मचारी

सरकार द्वारा कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाल करने की बजाय एक अगस्त से यूपीएस लागू करने के विरोध में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने सरकार के निर्णय के विरुद्ध भिवानी में रोष प्रकट करते हुए काला दिवस मनाया। इस दौरान...
भिवानी में शुक्रवार को अधिकारी को ज्ञापन सौंपते कर्मचारी।  -हप्र
Advertisement

सरकार द्वारा कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाल करने की बजाय एक अगस्त से यूपीएस लागू करने के विरोध में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने सरकार के निर्णय के विरुद्ध भिवानी में रोष प्रकट करते हुए काला दिवस मनाया।

इस दौरान स्वास्थ्य कर्मियों ने काले बिल्ले व बैज लगाकर अपना रोष प्रकट किया तथा सरकार से मांग की कि सरकार तुरंत प्रभाव से कर्मियों के हित में ओपीएस को लागू करें। कर्मचारी किसी भी सूरत में यूपीएस योजना को स्वीकार नहीं करेंगे।

Advertisement

पेंशन बहाली संघर्ष समिति व सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के बैनर तले किए गए रोष प्रदर्शन के दौरान कर्मचारी महेंद्र कुमार, अजीत राठी ने बताया कि वर्तमान समय में पुरानी पेंशन बहाली एक अति महत्वपूर्ण मांग है। सरकारी कर्मचारी ओपीएस बहाली की मांग को लेकर लंबे समय से आंदोलनरत है तथा संघर्ष कर रहे है परंतु सरकार उनकी मांगों की अनदेखी कर रही है। गत 9 जुलाई की राष्ट्रव्यापी हड़ताल में भी कर्मियों ने सफलतापूर्वक भाग लिया था तथा पुरानी पेंशन बहाली इस हड़ताल की प्राथमिक मांगों में शामिल थी जिसके लिए पूरे देश का कर्मचारी-मजदूर वर्ग हड़ताल करके सडक़ों पर उतरा।

उन्होंने कहा कि आज पेंशन बहाली संघर्ष समिति द्वारा यूपीएस को लागू किए जाने के विरोध में प्रदेशभर में काला दिवस मनाया जा रहा है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि सरकार यूपीएस योजना को रद्द कर तुरंत ओपीएस योजना को लागू करे ताकि कर्मचारियों का भविष्य सुरक्षित हो सके। सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा इसका पुरजोर समर्थन करता है। सभी साथी जिला स्तर पर एकजुटता प्रकट करते हुए समर्थन करें।

Advertisement