स्वास्थ्य मंत्री ने किया शिवलिंग पर जलाभिषेक
कनीना सब डिवीजन के गांव बागोत स्थित ’बाघेश्वर धाम’ मंदिर में सावन माह की एकादशी के दिन सामवार को श्रद्धालुओं की खासी भीड़ रही। 23 जुलाई को आयोजित होने वाले विशाल कांवड़ मेले के दृष्टिगत सावन के दूसरे सोमवार को...
Advertisement
कनीना सब डिवीजन के गांव बागोत स्थित ’बाघेश्वर धाम’ मंदिर में सावन माह की एकादशी के दिन सामवार को श्रद्धालुओं की खासी भीड़ रही। 23 जुलाई को आयोजित होने वाले विशाल कांवड़ मेले के दृष्टिगत सावन के दूसरे सोमवार को एकादशी के मौके पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हजारों की संख्या में कांवड़ चढ़ाई गई। वीआईपी कैटेगरी में प्रदेश की स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव, पूर्व स्वास्थ्य मंत्री राव नरेंद्र सिंह ने शिवलिंग पर जलाभिषेक किया। आरती सिंह राव ने कहा कि भगवान शिव प्राणियों के पालनहार हैं। सावन माह में शिवभक्तों पर उनकी अपार कृपा बरसती है। सोमवार को कनीना निवासी पूर्व चेयमैन सुमेर सिंह, केमला के राकेश कुमार, नरेश कुमार ने सपरिवार शिवलिंग पर जलाभिषेक किया। भीड़ के चलते पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं।
Advertisement
Advertisement
×